Bihar Crime: बिहार में नई सरकार का गठन होने के बाद सरकार भले ही अपराध पर अंकुश लगाने की बात कर रही हो, लेकिन प्रदेश में बेखौफ अपराधियों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बिहटा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर मोड़ के पास अपराधियों ने फायरिंग करते हुए एक युवक से करीब 11 लाख रुपये लूट लिए।

रजिस्ट्री के लिए कैश ले जा रहा था युवक

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित की पहचान अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अभिषेक सिंह जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए घर से निकले थे। उनके पास रजिस्ट्री के लिए करीब 11 लाख रुपये नकद थे। वह अभी विशंभरपुर मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि अपराधियों ने उन्हें घेर लिया।

लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के मकसद से फायरिंग भी की। गोलीबारी की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसी मौके का फायदा उठाकर अपराधी अभिषेक सिंह के पास मौजूद रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

दिनदहाड़े हुई गोलीबारी और लूट की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही बिहटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, जिससे अपराधियों की पहचान की जा सके और उनकी गिरफ्तारी हो सके।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: पटना में ईंट-पत्थर से कूचकर महिला की हत्या, पति के दोस्तों ने उतारा मौत के घाट