आमोद कुमार, भोजपुर। बिहार में एनडीए की नई सरकार का गठन होने के बाद से अतिक्रमण के खिलाफ लगातार बुलडोजर एक्शन जारी है। आज मंगलवार को भोजपुर के कोईलवर नगर पंचायत क्षेत्र में भी बुलडोजर एक्शन देखने को मिला। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए पूरे सड़क मार्ग में फैले अवैध निर्माणों को हटाया।
ब्लॉक रोड, कोईलवर चौक से लेकर स्टेशन तक सुबह से ही जिला एवं स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम मुस्तैद रही। लंबे समय से दुकानों के आगे फैलाए गए पक्के ढांचे, लोहे के स्थायी सीढ़ियां, और सड़क पर कब्जा कर बनाई गई शेड को प्रशासन ने एक-एक कर हटाया। कई जगहों पर बुलडोज़र भी चलाया गया।
अभियान की शुरुआत होते ही बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई दुकानदार अपने-अपने सामान और संरचनाओं को बचाने में जुटे रहे। कुछ व्यापारी हालात को देखते हुए स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटाने लगे, जबकि जिन दुकानों पर स्थायी निर्माण पाए गए, उन्हें प्रशासन ने बिना किसी ढील के ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों का स्पष्ट निर्देश था कि सड़क और फुटपाथ पर किए गए किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे को बख्शा नहीं जाएगा।
इस बड़े अभियान का नेतृत्व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने किया। कार्रवाई के दौरान कोईलवर थाना के अपर थानाध्यक्ष सुभाष मंडल, पुलिस जवानों की टीम, नगर कर्मी व अन्य पदाधिकारी लगातार मोर्चा संभाले रहे। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए हर प्रमुख बिंदु पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि भीड़ या विरोध की स्थिति न बन सके।
प्रशासन ने बताया कि बार-बार चेतावनी और नोटिस देने के बाद भी सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया नहीं जा रहा था, जिस कारण इस कड़े कदम की जरूरत पड़ी। अतिक्रमण हटाते ही मुख्य मार्गों पर जगह साफ हुई जिसके बाद यातायात सुचारू होने लगा। स्थानीय लोगों ने भी इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि बाजार क्षेत्र में रोज होता जाम अब काफी हद तक कम होगा। अंत में प्रशासन ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और शहर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में यह सिर्फ शुरुआत है।
ये भी पढ़ें- पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव: ताबड़तोड़ फायरिंग कर रिजस्ट्री कराने जा रहे युवक से लूटे 11 लाख रुपये
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


