प्रशांत सिंह, जांजगीर चांपा। जिले के ग्राम कनाई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक घर के आंगन में बने खुले कुएं में खेलते समय दो नाबालिग बच्चियों की डूबकर मौत हो गई। परिवार के लोगों ने काफी देर तलाश के बाद कुएं से शवों को बाहर निकाला। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

बता दें कि मृतक बच्चियों की पहचान अस्मिता दरवेश (6 वर्ष) और प्रिंशी दरवेश (4 वर्ष) के रूप में हुई है। अस्मिता के पिता का नाम छात्रप्रकाश और प्रिंशी के पिता चंद्रप्रकाश बताया गया है। दोनों ही बच्चियाँ दो भाईयों की बेटियाँ थीं।

जानकारी के अनुसार, बच्चियां घर के बाड़ी में खुले कुएं के पास खेल रही थीं। परिजनों ने जब उन्हें नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की। कुएं की तलाशी लेने पर बच्चियों को बाहर निकाला गया और तुरंत जिला अस्पताल जांजगीर लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसा असावधानी के कारण हुआ। घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे और मामले की छानबीन कर रहे हैं।गांव में इस दुखद घटना से मातम पसरा हुआ है। परिजन और ग्रामीण बच्चियों की अचानक मौत से सदमे में हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H