मथुरा. वृंदावन में प्रेमानंद महराज जी के आश्रम श्री राधा केली कुंज में मंगलवार को अभिनेता राजपाल यादव पहुंचे. जहां अभिनेता महराज जी का आशीर्वाद लिया. इस दौरान दोनों में कुछ देकर तक चर्चा हुई. जिसमें महराज जी ने राजपाल यादव को नाम जप की महिमा बताई. साथ ही निरंतर नाम जप करते रहने को कहा.

प्रेमानंद महराज ने कहा कि ‘पूरे भारत को हंसाने वाले आप हो. इसके बाद महराज जी ने राजपाल यादव से उनसे पूछा कि आपको कौन सा नाम प्रिय है? फिर उन्होंने कहा कि नाम जप करते रहना.’ इसके बाद राजपाल यादव ने कहा कि आज हमारा जीवन धन्य हुआ. इससे पहले राजपाल यादव ने महराज जी को बताया कि मुझे ऐसा लगता है कि मैं ही मनसुखा था. ये पागलपन मैं रखना चाहता हूं. जिसके बाद वहां उपस्थित सभी ठहाके लगाते हुए हंस पड़े.

इसे भी पढ़ें : Kashi Tamil sangamam 4.0: नमो घाट पर आज होगा आगाज, CM योगी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र करेंगे शुभारंभ

प्रेमानंद महराज ने कहा कि इंसान तो खाते-पीते अच्छे में हाथ मिलाएगा, लेकिन कल आप किसी समस्या में पड़ जाएंगे तो आपको देखकर साइड में हो जाएगा. समस्याओं में केवल भगवान साथ देते हैं, इसलिए भगवान का स्मरण जरूर करते रहें. नाम जप करते रहो, हर विपत्ति, हर दुख से लड़ना सीखो, हारना नहीं. कोई भी परिस्थिति आए कभी टूटिएगा नहीं. भगवान को याद करिएगा वह बहुत बल देते हैं, वह आनंदसमुद्र हैं. हम लोग भगवान को भूल गए हैं.