मध्य प्रदेश में मंगलवार का दिन महिलाओं और बच्चियों के लिए बेहद डरावना रहा। प्रदेश के अलग-अलग जगहों से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के सनसनीखेज मामलों ने एक बाद फिर पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। साथ ही इन घटनाओं से नारियों की सुरक्षा पर चिंता गहरा गई। जानिए आज किस जगह दरिंदगी और छेड़छाड़ के मामले सामने आए…
बीना में महिला सफाई कर्मचारी से ट्रेन मैनेजर ने की छेड़छाड़अशफाक अंसारी, बीना। मध्य प्रदेश के बीना में महिला सफाई कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना सामने आई है। महिला ने ट्रेन मैनेजर के खिलाफ जीआरपी थाने में शिकायत की है। बताया जा रहा है कि ट्रेन मैनेजर ने रेलवे रनिंग रूम में कर्मचारी से छेड़खानी की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने ट्रेन मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
विदिशा में हलीम ने नाबालिग बच्चियों से की अश्लील हरकत
संदीप शर्मा, विदिशा। जिले की त्योंदा तहसील के बागरोद थाने में नाबालिग बच्चियों से छेड़खानी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी हलीम को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद बीच बाजार में उसका जुलूस निकाला गया।
एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि बागरोद चौराहे के पास एक स्कूल से शिकायत दर्ज हुई है। जिसमें आरोप लगाया गया कि हलीम नामक युवक छोटी-छोटी बच्चियों के साथ छेड़खानी करता है और उन्हें अश्लील इशारे करता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मूक-बधिर दिव्यांग ने महिला से की अश्लील हरकत
अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। सुबह-सुबह एक ही गांव के दो परिवार विवाद को लेकर ढीमरखेड़ा थाने पहुंचे। विवाद का कारण मूक बधिर दिव्यांग युवक के ऊपर महिला ने अश्लील हरकत और परेशान करने के आरोप लगाए हैं। जिसके कारण दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
ए एस आई बृजेंद्र तिवारी ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर शिकायतकर्ता से दिव्यांग युवक को राखी बंधवाकर विवादित मामले को भाई-बहन के रिश्ते में बदल दिया। थाना परिसर में शिकायतकर्ता महिला ने युवक को तिलक लगाकर राखी बांधी और श्रीफल भेंट किया। युवक ने भी महिला के पैर पड़कर आशीर्वाद लिया।
थाने के अंदर हुई घटनाक्रम बाहर बाजार में आने के बाद पुलिस का हटकर काम करने का विषय चर्चाओं में रहा। हालांकि इस मामले में पुलिस की मंशा यह थी कि गांव में वाद विवाद न हो और शांति व्यवस्था बनी रहे। कार्रवाई करने में दोनों पक्षों के तरफ से शिकायतें थीं। जिसमें दोनों पक्षों को परेशानियों का सामना करना पड़ता।
बड़वारा में नाबालिग से रेप, पीड़िता प्रेग्नेंट
कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र में एक अविवाहित नाबालिग किशोरी के गर्भवती होने और उसके साथ हुए कथित दुष्कर्म के मामले ने स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश भर दिया है। इस घटना के विरोध में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसीलदार को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने मौजूदा भाजपा सरकार, जिला प्रशासन, और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
ज्ञापन देने आए राघवेंद्र सिंह और अवध यादव ने घटना की घोर निंदा की। उन्होंने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि बड़वारा पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में अब तक मात्र एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका मानना है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होने पर रेत कंपनी के अन्य कर्मचारियों की संलिप्तता भी सामने आ सकती है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में क्षेत्र में संचालित धनलक्ष्मी रेत कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राघवेंद्र सिंह और अवध यादव ने बताया कि यह रेत कंपनी कथित तौर पर क्षेत्र में डर और भय का माहौल बनाकर अवैध रूप से रेत का खनन कर रही है। उनके अनुसार, क्षेत्र में आए दिन ग्रामीणों के साथ मारपीट करना और उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराना आम बात हो गई है।
हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों द्वारा एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया जाना, पूरे क्षेत्र के लिए शर्म की बात है। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, और मामले की निष्पक्ष जांच कर सभी संलिप्त कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जाए। क्षेत्र में संचालित सभी निजी/प्राइवेट कंपनियों, विशेष रूप से रेत कंपनी में कार्यरत दूसरे जिलों के कर्मचारियों का तत्काल पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाए, ताकि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग क्षेत्र में आकर ऐसी घटनाओं को अंजाम न दे सकें।
ग्रामीणों ने प्रशासन को साफ चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें एक सप्ताह के भीतर पूरी नहीं की जाती हैं, तो उन्हें जिला प्रशासन के कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा। सड़कों पर उतरकर क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ मिलकर धरना एवं आंदोलन विरोध प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जवाबदेही शासन-प्रशासन की होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


