सरकार ने चुनाव सुधारों पर चर्चा के लिए सहमति दे दी है. आगामी मंगलवार को लोकसभा में इस मुद्दे पर 10 घंटे की विस्तृत चर्चा होगी. केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने कल राज्यसभा में भी इसके संकेत दिए थे. वहीं, बुधवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में विपक्ष ने सदन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि मानसून सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष SIR के मुद्दे पर हंगामा कर रहा था.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं की बैठक में यह सहमति बनी कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की रचना के 150 साल पूरा होने के विषय पर सोमवार को तथा चुनावों सुधारों के मुद्दे पर मंगलवार को सदन में चर्चा होगी.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज लोकसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान सोमवार आठ दिसंबर को दोपहर 12 बजे से राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में चर्चा और मंगलवार नौ दिसंबर को दोपहर 12 बजे से चुनाव सुधार पर सदन में चर्चा करने का निर्णय लिया गया है.”
8 दिसंबर को ‘वंदे मातरम्’ पर चर्चा
बिजनेस एडवाइजरी काउंसिल की बैठक में तय हुआ कि 8 दिसंबर को लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ पर विस्तृत चर्चा होगी। इसके लिए 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। इस ऐतिहासिक चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। माना जा रहा है कि इस बहस में राष्ट्रगीत के इतिहास, महत्व और आधुनिक भारत में उसकी भूमिका पर बात होगी।
SIR पर चर्चा के लिए अड़ा था विपक्ष
शीतकालीन सत्र के पहले दो दिन हंगामे की वजह से सदन का कामकाज प्रभावित हुआ। विपक्ष SIR और वोट चोरी के आरोप पर फौरन चर्चा की मांग पर अड़ा था। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य सभा में कहा ‘ SIR की प्रोसेस के दौरान 12-13 लोगों की जान जा चुकी है। ये अर्जेंट मैटर है। फौरन चर्चा होनी चाहिए। विपक्ष ने दोनों सदनों की कार्यवाही चलने नहीं दी।’वोट चोर- गद्दी छोड़’ के नारे लगाए। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दोनों पक्षों को अपने मीटिंग रूम में बुलाया था। यहां सहमति बनी कि कल से सदन बिना किसी हंगामे के चलेगा।
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- BLO मर रहे, SIR पर चर्चा जरूरी
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, संसद सत्र समय-सीमा के अनुसार चलता है। हम कह रहे हैं कि SIR पर चर्चा होनी चाहिए। BLO को इतने भारी टारगेट दिए जा रहे हैं कि वे तनाव से मर रहे हैं। इस पर चर्चा होनी चाहिए। वे ऐसा नहीं करना चाहते क्योंकि ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ है।
8 दिसंबर को वंदे मातरम् और अगले दिन चुनावी सुधारों पर चर्चा
संसद के शीतकालीन सत्र में 8 दिसंबर को वंदे मातरम् पर 10 घंटे चर्चा होगी। बहस की शुरुआत पीएम मोदी करेंगे। वहीं अगले दिन 9 दिसंबर को इलेक्टोरल रिफॉर्म्स यानी चुनावी सुधारों पर 10 घंटे बहस होगी। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार, 10 दिसंबर को इसका जवाब देंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


