झारखंड में हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीजेपी के साथ जाने की अटकलों के बीच जेएमएम का बड़ा बयान सामने आया है। पार्टी के इस बयान से प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। जेएमएम के ऑफिशियल हैंडल पर लिखा गया “झारखंड झुकेगा नहीं।” दरअसल, पार्टी का ये बयान ऐसे समय में आया है जब सूबे की सियासी गलियों मे ये दावा किया जा रहा है है कि आने वाले दिनों में झारखंड की सत्ता के समीकरण में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

ऐसे समय में पार्टी की तरफ से इस तरह का बयान आना राजनीतिक तौर पर अहम हो गया है। इस बयान के बाद अब कयासों ने तूल पकड़ ली है। इससे साफ जाहिर होता है कि हेमंत सोरेन के बिहार चुनाव में महागठबंधन की ओर से सीट न मिलने के बाद अंदरूनी मतभेद चल रहे हैं।

अटकलों का बाजार क्यों हुआ गर्म ?

दरअसल, बीते दिनों सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा थी कि दिल्ली में हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने बीजेपी के शीर्ष नेता से मुलाकात की है। दावा किया जा रहा था कि हेमंत सोरेन बीजेपी के साथ मिला सकते हैं, लेकिन अब सियासी तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है।

मंगलवार देर शाम झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने एक्स पर पोस्ट किया- हाथी घोड़े तोप तलवारें, फौज भी तेरी सारी है.. जंजीरों में जकड़ा राजा मेरा, फिर भी सब पर भारी है।

उन्होंने आगे लिखा- झारखंड में भाजपा घाटशिला का उपचुनाव हारते ही सरेंडर मोड पर है। इनके नेतागण जान चुके हैं कि अगले 20 साल भाजपा झारखंड के सत्ता के केंद्र में नहीं लौटेगी, इसलिए हर रोज एक नया शिगूफा-हर रोज एक नया सपना देख रही है। पर सब ये जान लें, झारखंड ना झुका था-ना झुकेगा। हेमंत सोरेन जिंदाबाद, झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद।

JMM Tweet

अटकलों को कांग्रेस-बीजेपी ने सिरे से किया था खारिज

राज्य में राजनीतिक समीकरणों में बदलाव को लेकर कांग्रेस की ओर से भी इस पर प्रतिक्रिया आई है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने इसको लेकर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अपने विधायकों का ख्याल रखे, उनके कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं। वहीं दूसरी ओर बीजेपी की तरफ से प्रतुल सहदेव ने इन सभी अटकलों को निराधार करार दिया गया था। बीजेपी ने सपष्ट तौर पर कहा था कि राज्य में किसी भी कीमत पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ गठबंधन नहीं हो सकता। हम दो समुंद्रो जैसे हैं जो कभी एक साथ नहीं दिख सकते।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m