अविनाश श्रीवास्तव/ परवेज आलम। बिहार में बढ़ती अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में अपराध रोकना अब नामुमकिन सा हो गया है। ताजा मामला रोहतास और बगहा से सामने आया है। जहां रोहतास में मंगलवार की देर शाम कुछ अपराधियों ने एक 14 वर्षीय छात्र को गोली मार दी। वहीं, बगहा में इलाज के लिए गोरखपुर जा रहा एक युवक चाकूबाजी का शिकार हो गया।
रोहतास में 14 वर्षीय छात्र को मारी गोली
रोहतास के करवंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरी टोला गांव में मंगलवार की देर शाम कुछ अपराधियों ने एक 14 वर्षीय छात्र को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल छात्र अमरी टोला निवासी बजरंगी नट का 14 वर्षीय पुत्र वीर कुमार बताया जाता है, जो आठवीं कक्षा का छात्र है। वहीं देर शाम अचानक हुई गोलीबारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। वीर की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है।
आपसी विवाद में मारी गोली
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि अमरी टोला निवासी बजरंगी नट का बीते कई दिनों से कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था। आशंका है कि इसी विवाद में दो बाइक पर सवार होकर आए छ अपराधियों ने बजरंगी नट के पुत्र को निशाना बनाकर गोली मारी और फिर मौके से फरार हो गए। हालांकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है और परिवार समेत आसपास के लोगों से भी पूछताछ चल रही है।
घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी, जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलते हीं तत्काल करवंदिया थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ हीं मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि वारदात में शामिल सभी छह अपराधियों की पहचान कर ली गई है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि अपराधियों को जल्द हीं पकड़ लिया जाएगा।
बगहा में चाकूबाजी का शिकार हुआ मरीज
दूसरी खबर बगहा के रामनगर से है, जहां चाकूबाजी में 50 वर्षीय व्यक्ति कपिल मियां बुरी तरह से जख्मी हो गए। उनकी पत्नी सदरून ने बताया कि उनके पति इलाज करने के लिए गोरखपुर जा रहे थे, तभी हरीनगर स्टेशन पर मेरे पति के साथ चाकूबाजी हुई, जिसमें वे बुरी तरह से जख्मी हो गए। उनकी पत्नी ने बताया कि हम लोग गोरखपुर इलाज के लिए हरिनगर स्टेशन आये थे।
घटना की सूचना के बाद मौके पर आरपीएफ पुलिस और रामनगर थाना की टीम पहुंची और जख्मी को रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर सुजीत कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। डॉक्टर ने बताया कि बाएं हाथ पर चार से पांच जगहों पर जख्म के निशान है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव: ताबड़तोड़ फायरिंग कर रिजस्ट्री कराने जा रहे युवक से लूटे 11 लाख रुपये
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


