पुलिस को यूं तो आम जनता की रक्षक के तौर पर जाना जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश के दो जिलों में खाकी ने न सिर्फ इंसानियत को शर्मसार किया, बल्कि खाकी को भी बदनाम कर दिया। दरअसल, उमरिया में प्रधान आरक्षक ने एक पीड़ित की थाना परिसर में लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। वहीं अशोकनगर के चंदेरी में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
उमरिया में पीड़ित को हेड कॉन्स्टेबल ने पीटा
संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया में एक प्रधान आरक्षक सुखदेव पटेल ने कालरी में काम करने वाले सुरेंद्र गौतम को कोतवाली थाना परिसर में बेरहमी से पीट दिया। लाठी-डंडों से ऐसे मारा कि उसके शरीर पर निशान बन गए। इसकी एसपी और कलेक्टर से शिकायत की गई, जिसके बाद एसपी ने प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया।

पीड़ित सुरेंद्र गौतम ने बताया कि ‘शहडोल के धीरेंद्र शर्मा ने उसके खिलाफ पैसे के विवाद में आवेदन दिया था, जबकि मैं उसका पैसा दे चुका हूं। लेकिन और पैसे और ब्याज की मांग की जा रही थी। जिसके बाद सुखदेव पटेल ने रात ढाई बजे उन्हें गाली देते हुए शराब के नशे में घर से उठाया और थाने लेकर जमकर पीटा।
उमरिया एसडीओपी डॉ. नागेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित ने प्रधान आरक्षक सुरेंद्र पटेल के विरुद्ध आवेदन दिया है। जिसमें कोतवाली परिसर में उससे मारपीट की गई। एसपी ने प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर प्राथमिक जांच के आदेश दिए हैं। जांच के बाद तथ्य सामने आने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
अशोकनगर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग युवक ने की आत्महत्या
मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। चंदेरी नगर के हौज खास तालाब में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर 35 साल के मनोज प्रजापति ने आत्महत्या का ली। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाए कि पुलिसकर्मी वारंट दबाने के नाम पर पैसों की डिमांड कर रहे थे। पति को दिल्ली दरवाजा में पैसे लेकर बुला रहे थे।

गुस्साए परिजनों ने दिल्ली दरवाजा चौराहे में चक्का जाम कर दिया और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। आरती प्रजापति ने बताया कि वह पुलिस को पैसा देने गई थी। घर आकर देखा तो पति फांसी पर झूलते मिले।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


