राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में साल 2026 को कृषि वर्ष के रूप में मनाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बुधवार को समीक्षा बैठक में फैसला ले सकते हैं। सीएम आज पांच विभागों की समीक्षा करेंगे। इन बैठकों का सिलसिला सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
इन विभागों की करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज पांच विभागों की समीक्षा करेंगे। दोपहर 12 बजे महिला एवं बाल विकास विभाग, दोपहर 1 बजे सहकारिता विभाग, दोपहर 1.45 बजे लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, 3.30 बजे पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और इसके बाद किसान कल्याण, कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की समीक्षा करेंगे।
भोपाल गैस त्रासदी की बरसी आज, स्थानीय अवकाश घोषित
भोपाल गैस त्रासदी की आज 41वीं बरसी है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने छुट्टी का ऐलान किया है। यानी आज बुधवार को राजधानी में स्थानीय अवकाश रहेगा। इसके तहत सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। सरकारी कार्यालयों में भी ताला लगा रहेगा। बुधवार सुबह 10.30 बजे बरकतुल्लाह भवन में सभी धर्म के तहत प्रार्थना होगी। इस सभा में भोपाल गैस त्रासदी में दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। अलग-अलग धर्मगुरु धर्मग्रंथों का पाठ करेंगे।
कमलनाथ के बंगले पर डिनर पार्टी
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों को डिनर दिया। जहां कमलनाथ ने कई मामलों पर विधायकों और पदाधिकारियों से खुली बात की। इस डिनर पार्टी में PCC अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व PCC अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया समेत कांग्रेस विधायक शामिल हुए।
राजधानी में आज बिजली कटौती नहीं होगी
राजधानी भोपाल में आज कहीं भी बिजली कटौती नहीं होगी। गैस त्रासदी की बरसीं के चलते शट डाउन यानी बिजली मेंटेनेंस का काम नहीं होगा।
रवींद्र भवन में ‘विक्रमोर्वशी’ नाटक
भोपाल के रवींद्र भवन में आज विक्रमोवर्शी नाटक कार्यक्रम होगा। शाम 7 बजे रविंद्र भवन में नाट की प्रस्तुति होगी। यह नाटक कालिदास की कृति विक्रमोर्वशी पर आधारित है। इस कार्यक्रम में एंट्री फ्री रहेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


