Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (2 दिसंबर 2025) की खबरों में दिल्ली सरकार ने तैयार किया नया ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान; संचार सारथी एप पर केजरीवाल का सरकार पर हमला; दिल्ली के स्कूलों में आपदा प्रबंधन की होगी मॉक ड्रिल; फैमिली कोर्ट जज के फैसले पर भड़का दिल्ली हाई कोर्ट प्रमुख रहा।

1. दिल्ली सरकार ने तैयार किया नया ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान

राजधानी दिल्ली में कई इलाक़ों में ट्रैफिक जाम आम समस्या बन चुकी है। सराय काले खां और जंगपुरा भी इसी समस्या से प्रभावित रहे हैं। रैपिड रेल (RRTS) के संचालन शुरू होने के बाद इन इलाकों में जाम बढ़ने की आशंका थी, लेकिन सरकार ने पहले से ही इसकी तैयारी कर ली है। दोनों क्षेत्रों के लिए नया ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत नए एलिवेटेड रोड, अंडरपास और चौड़े मार्ग बनाए जाएंगे, जिससे सराय काले खां और जंगपुरा के आसपास जाम की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी।

पढ़े पूरी खबर….

2. संचार सारथी एप पर केजरीवाल का सरकार पर हमला

केंद्र सरकार के संचार सारथी ऐप (Sanchar Saarthi App) को सुरक्षा खतरों से जोड़कर सवाल उठाए जा रहे हैं। मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करना अनिवार्य होने के बावजूद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार का तानाशाही कदम है और इसकी निंदा की जानी चाहिए।

पढ़े पूरी खबर….

3. दिल्ली के स्कूलों में आपदा प्रबंधन की होगी मॉक ड्रिल

दिल्ली के स्कूलों में बच्चों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए जाएंगे। इसके तहत स्कूलों में मॉक ड्रिल का भी आयोजन होगा। इसको लेकर दिल्ली के उपराजयपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को पूसा रोड स्थित स्प्रिंगडेल्स स्कूल में ‘डिजास्टर रेडी स्कूल कैंपेन’ की शुरुआत की। अभियान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) के सहयोग से शुरू किया गया है।

पढ़े पूरी खबर….

4. फैमिली कोर्ट जज के फैसले पर भड़का दिल्ली हाई कोर्ट

दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) ने पटियाला हाउस फैमिली कोर्ट(Patiyala House Family Court) के एक तलाक फैसले को रद्द करते हुए कड़ी टिप्पणी की है। हाई कोर्ट ने पाया कि फैमिली कोर्ट जज ने उन कानूनी प्रावधानों के आधार पर तलाक दे दिया, जो कानून में हैं ही नहीं। इसके अलावा, अदालत ने बिना किसी पक्ष की गवाही दर्ज किए ही विवाह को खत्म कर दिया था। हाई कोर्ट ने इसे गंभीर लापरवाही करार देते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसे त्रुटिपूर्ण आदेश सामने आए हैं। अदालत ने संबंधित जज को दोबारा प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली हाई कोर्ट ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताईः दिल्ली उच्च न्यायालय(Delhi High Court) ने राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा है कि जहरीली हवा लोगों के स्वास्थ्य पर सीधा असर डाल रही है। इसी संदर्भ में अदालत ने एक महत्वपूर्ण निर्णय देते हुए हत्या के आरोप में जेल में बंद एक कैदी को अंतरिम जमानत दे दी। अदालत के अनुसार कैदी की सेहत लगातार खराब हो रही थी और प्रदूषित हवा उसकी हालत बिगाड़ रही थी, इसलिए उसे अस्थायी राहत देना जरूरी माना गया। (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा, आतंकी दानिश के फोन ने उगले राजः दिल्ली ब्लास्ट में 15 लोगों की मौत हुई थी और अब इस आतंकी साजिश की परत-दर-परत जांच सामने आ रही है। सलाखों के पीछे बैठे आतंकी दानिश के फोन ने ऐसे राज़ खोले हैं, जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय हैं। जांच से पता चला है कि डिलीट की गई हिस्ट्री में मिले सबूत यह संकेत देते हैं कि यह केवल एक ब्लास्ट नहीं था, बल्कि हाई-टेक आतंकी नेटवर्क की साजिश थी। फोन में मौजूद दर्जनों तस्वीरें और वीडियो यह पुष्टि कर रहे हैं कि दानिश और उसके साथी हमास के पैटर्न पर ड्रोन हमले की तैयारी कर रहे थे। (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली सरकार छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग देगीः दिल्ली सरकार ने राजधानी के सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। महमाना पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन के तहत अब शहर के 2,200 छात्रों को JEE, NEET, CLAT, CA और CUET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार का कहना है कि यह सिर्फ एक कोचिंग योजना नहीं, बल्कि युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें बड़े लक्ष्य तय करने के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में उठाया गया कदम है। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m