रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार भंडाफोड़ किया गया है। देर शाम शहर के बेलीगंज में ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा छापा मारा गया था।जिसमें 247 शीशी कोडीनयुक्त सिरप डीबी केमिकल्स के नाम से संचालित दुकानों से बरामद किया है।

खरीद और बिक्री का पूरा ब्योरा मांगा

ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा से संबंधित दस्तावेज तलब किए हैं। सिरप के बारे में भी पूरी रिपोर्ट जमा की गई है।कफ सिरप के दुरूप्रयोग को देखते हुए सिरप की बिक्री के आदेशों पर रोक लगा दी है। ड्रग इंस्पेक्टर ने एजेंसी के संचालक से खरीद और बिक्री का पूरा ब्योरा मांगा है। अजय फॉर्मा के संचालक दिवाकर सिंह ने फर्जी बिल काटे थे। वहीं कफ सिरप की साढे़ तीन लाख शीशी बेचने वाला लालगंज स्थित मेडिसिन संचालक फरार है।

READ MORE: मेरठ में BLO ने खाया जहर, SIR के दबाव से टूटा कर्मचारी, रिश्तेदार बोले- सुपरवाइजर दे रहा था धमकी

बता दें कि लखनऊ में जानकारी मिलने के बाद अक्टूबर माह में ही मेडिकल एजेंसी को सील कर दिया गया था। अन्य जिलों में भी सिरप के दुरुपयोग की पुष्टि हो गई है। सिरप के सप्लायर ने लाखों शीशी से अधिक कफ सिरप की बिक्री की है। संचालक दिवाकर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन्नाव जिले में एक साल पहले हुए बंद मेडिकल स्टोरों में लाखों रूपये के कफ सिरप बेच गया। यह कफ सिरप फर्जी तरीके से बंद दुकानों के नाम फर्जी बिल काटकर बांग्लादेश तक तस्करी की गई है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें