लखनऊ। विश्व दिव्यांग दिवस पर राजधानी लखनऊ में आज राज्यस्तरीय सम्मान समारोह आयोजित होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10:30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचकर लाभार्थियों को सहायक उपकरण और ट्राइसाइकिल बांटेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहेंगे। अधिकारियों ने आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली है।
दिव्यांगों को दिया जाएगा सहायक उपकरण
बताया जा रहा है कि विश्व दिव्यांग दिवस समारोह में 500 दिव्यांगों का चयन किया गया है। जिन्हें श्रवण मशीन, वॉकर ट्राइसाइकिल और व्हीलचेयर समेत अन्य आवश्यक सहायक उपकरण वितिरित किए जाएंगे। विभाग द्वारा पहले ही लाभार्थियों की सूची सत्यापित की जा चुकी है। इस कार्यक्रम मे उन बच्चों के लिए विशेष रूप से व्यवस्था की गई है। जिन्हें पढ़ाई में मदद के लिए पाठ्य सामग्री दी जाएगी।
READ MORE: कोडीनयुक्त कफ सिरप केस में बड़ा खुलासा, बंद दुकान के नाम पर की गई बिक्री, बांग्लादेश तक जुड़े है तार
सीएम योगी इस दौरान दिव्यांगजनों को संबोधित करेंगे और ‘दिव्य कला प्रदर्शनी’ का भी उद्घाटन करेंगे। जिसमें दिव्यांग कलाकारों की कला, हस्तशिल्प और पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि यह प्रदर्शनी आम नागरिकों के लिए भी खोली जाएगी, ताकि दिव्यांग कलाकारों की प्रतिभा को अधिक पहचान मिल सके।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


