CM Revanth Reddy Controversial Statement On Hindu Gods: तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने ऐसा बयान दिया है कि प्रदेश में सियासी तूफान मच गया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित बयान दिया है। रेड्डी ने कहा कि हिंदुओं में शाकाहारियों और शराब पीने वालों के अलग-अलग भगवान है। यहां कि कुंवारों के भी एक भगवान हैं। इतने देवता क्यों हैं? हर ग्रुप का अपना भगवान है।

रेवंत रेड्डी की यह टिप्पणी सामने आते ही हंगामा मच गया। बीजेपी और बीआरएस ने उन्हें तुरंत माफी मांगने की बात कही। भड़की बीजेपी ने पूछा कि सीएम रेवंत रेड्डी ने क्या इस्लाम कबूल कर लिया है। दोनों दलों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने इस तरह बोलकर करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

दरअसल रेवंत रेड्डी ने 2 दिसंबर को हैदराबाद स्थित गांधी भवन में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के भीतर विविधता पर प्रकाश डालते हुए हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ा डाला। इस दौरान उन्होंने कहा- कांग्रेस 140 सालों से इसलिए बची हुई है क्योंकि पार्टी में स्वतंत्रता है। तेलंगाना CM ने कहा- जिस तरह लोग अलग-अलग देवताओं की पूजा करते हैं, उसी तरह कांग्रेस भी अलग-अलग मानसिकता वाले लोगों को अपने साथ जोड़ता है। रेड्डी ने कहा- हिंदू धर्म में कितने भगवान हैं? तीन करोड़। एक व्यक्ति भगवान वेंकटेश्वर को प्रणाम करता है, तो कोई शिव का अनुयायी है। जो अविवाहित हैं, उनके लिए भगवान हनुमान हैं। जो दो बार शादी करते हैं, उनके भगवान अलग हैं। जो शराब पीते हैं, उनके लिए एक और भगवान हैं। येल्लम्मा, पोचम्मा, मैसम्मा। मुर्गा खाने वाले लोगों के अलग भगवान हैं। दाल-चावल खाने वालों के एक और भगवान हैं। हिंदू धर्म में हर ग्रुप का अपना भगवान है।

बीजेपी ने की माफी की मांग

राज्य़ के मुख्यमंत्री का किसी धर्म पर सीधा कटाक्ष करना या माखौल उड़ना भारी पड़ गया है। अब बीजेपी सीएम रेड्डी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी नेता चिक्कोटी प्रभु ने कहा कि रेवंत रेड्डी के इस बयान से पूरे राज्य के हिंदू शर्म महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि- कांग्रेस और रेवंत रेड्डी को शर्म नहीं आई। हर सभा में वे कहते हैं कि कांग्रेस सिर्फ मुस्लिमों की वजह से है। मुख्यमंत्री को तुरंत माफी मांगनी चाहिए और अपना बयान वापस लेना चाहिए।

रेवंत रेड्डी के खिलाफ आज प्रदर्शन करेगी BJP

तेलंगाना विधानसभा में विधायक राजा सिंह ने इस बयान के लिए सीएम को आड़े हाथों लिया है। राजा सिंह ने पूछा कि क्या ओवैसी के साथ गठबंधन करने के साथ-साथ रेवंत रेड्डी ने इस्लाम भी कबूल कर लिया है। ABVP से कांग्रेस में जाते ही क्या उनका खून बदल गया? वहीं, बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एन रामचंदर राव ने रेवंत रेड्डी की टिप्पणियों के खिलाफ 3 दिसंबर को पूरे तेलंगाना में प्रदर्शन का आह्वान किया। किशन रेड्डी ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में जुबली हिल्स उपचुनाव के लिए प्रचार करते समय कहा था कि ‘‘कांग्रेस का मतलब मुसलमान है और मुसलमान का मतलब कांग्रेस है।

केंद्रीय मंत्री बोले- कांग्रेस की हिंदुओं के प्रति नफरत सामने आई

BJP नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने तेलंगाना CM रेड्डी की टिप्पणी की आलोचना की। उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा- कांग्रेस हिंदुओं के प्रति गहरी नफरत रखती है। रेवंत रेड्डी ने खुद कहा कि कांग्रेस एक मुस्लिम पार्टी है। यह बयान ही उनकी सोच को दिखाता है। संजय ने आगे लिखा- कांग्रेस हमेशा से AIMIM के आगे झुकने वाली पार्टी रही है। हमने जुबली हिल्स उपचुनाव के दौरान ही चेतावनी दी थी कि अगर कांग्रेस या BRS गलती से जीत गए, तो हिंदू इज्जत से बाहर नहीं निकल पाएंगे। CM रेड्डी की टिप्पणी साबित करती है कि BJP सही थी।

रेड्डी का विवादों से पुराना नाता

यह पहली बार नहीं है जब रेवंत रेड्डी अपने शब्दों को लेकर विवादों में घिरे हों। पिछले साल भी उन्होंने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘जो भगवान की फोटो लेकर कुछ मांगता है, वो हिंदू नहीं, भिखारी है। रेड्डी ने कहा था- भगवान मंदिर में होना चाहिए और श्रद्धा इंसान के दिल में। ऐसे लोग ही सच्चे हिंदू हैं. लेकिन बीजेपी नेता तो सड़कों पर भगवान की तस्वीर रखकर वोट मांगते हैं। उनके इस बयान पर तब भी बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और इस बार भी मामला तूल पकड़ गया है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m