Hardik Pandya 300 T20 Sixes: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने नए रिकॉर्ड को लेकर सुर्खियों में हैं. लंबे समय बाद मैदान पर वापसी करने हार्दिक ने 2 दिसंबर को खेले गए एक मुकाबले में 77 रन कूटे और एक विकेट भी लिया. इस पारी के दम पर उन्होंने बड़ा कमाल किया है.

Hardik Pandya 300 T20 Sixes: इन दिनों साउथ अफ्रीका और भारत के बीच वनडे सीरीज चल रही है. हार्दिक पांड्या इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वे घरेलू क्रिकेट के टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में मैदान पर उतरे. लंबे समय बाद उन्होंने मैदान पर वापसी की और पहले ही मुकाबले में छा गए. उन्होंने ऐसा धमाका किया कि क्रिकेट फैंस झूम उठे. लगभग दो महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटते हुए हार्दिक ने दिखा दिया कि उनका दमखम अब भी बरकरार है.
दरअसल, हार्दिक पांड्या इस मैच में बड़ौदा की तरफ से खेले और पंजाब के खिलाफ सिर्फ 42 गेंदों में 77 रन ठोक दिए. उनकी आतिशी पारी ने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि T20 क्रिकेट में उन्हें एक बेहद खास क्लब का हिस्सा भी बना दिया.
हार्दिक पंड्या का बड़ा कारनामा
पंजाब के खिलाफ जैसे ही हार्दिक ने अपना पहला छक्का लगाया, उन्होंने T20 क्रिकेट में 300 छक्कों का आंकड़ा छू लिया. इसके साथ ही वह T20 क्रिकेट में 300 छक्के जड़ने वाले भारत के 8वें खिलाड़ी बन गए. इस क्लब में उनसे पहले पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, एमएस धोनी, केएल राहुल और सुरेश रैना शामिल हैं.
ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने
सबसे खास बात यह है कि हार्दिक ने यह कारनामा बिना एक भी शतक लगाए किया है. इससे पहले यह अनोखी उपलब्धि सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के नाम थी. इस तरह पांड्या T20 क्रिकेट में बिना शतक लगाए 300+ छक्के ठोकने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी
रोहित शर्मा- 547
विराट कोहली- 435
सूर्यकुमार यादव- 394
संजू सैमसन- 364
एमएस धोनी- 350
केएल राहुल- 332
सुरेश रैना- 325
हार्दिक पंड्या- 303
मैच में रहा हार्दिक का धमाल
अगर मैच की बात करें तो बड़ौदा के लिए हार्दिक ने बल्ले से 77 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे. हालांकि गेंदबाजी में वह महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 52 रन दिए, लेकिन एक विकेट भी झटका. पंजाब ने अभिषेक शर्मा के अर्धशतक की बदौलत 222 रन बनाए थे, जिसका पीछा बड़ौदा ने 19.1 ओवर में कर लिया. हार्दिक को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले हार्दिक का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज भी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


