Virat Kohli-Rohit Sharma : विराट कोहली अब घरेलू क्रिकेट एक बड़े टूर्नामेंट में खेलेंगे. उन्होंने बीसीसीआई की बात मान ली है. उनके साथ रोहित शर्मा भी अपनी टीम के लिए जलवा दिखाएंगे. यह टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 है, जिसका आगाज इसी महीने की 24 तारीख से होने जा रहा है.

Virat Kohli Rohit Sharma: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी वनडे सीरीज के बाद भी विराट कोहली और रोहित शर्मा का जलवा दिखता रहेगा. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि यह दोनों दिग्गज घरेलू क्रिकेट के खास टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलने वाले हैं. इसके लिए सबसे पहले रोहित ने हां बोला था, फिर अब कोहली ने साफ कर दिया वो तैयार हैं. इस टूर्नामेंट का आगाज इसी महीने होने जा रहा है.

दररअसल, बीसीसीआई लगातार अपने सीनियर खिलाड़ियों से घरेलू टूर्नामेंट खेलने पर जोर दे रहा था और अब दोनों दिग्गजों ने इसके लिए हामी भर दी है. कोहली और रोहित, दोनों ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 खेलने का फैसला किया है. कोहली जहां करीब 15 साल बाद दिल्ली के लिए इस टूर्नामेंट में उतरेंगे, वहीं रोहित अपनी टीम मुंबई की ओर से जलवा दिखाते नजर आएंगे.

विराट कोहली ने दी हरी झंडी, DDCA ने की पुष्टि

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अधिकारियों ने पुष्टि कर दी है कि विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने इसकी जानकारी DDCA प्रेसिडेंट रोहन जेटली को दे दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली 3 जनवरी और 6 जनवरी को होने वाले दिल्ली के मैचों के लिए निश्चित रूप से उपलब्ध रहेंगे. अगर सबकुछ सही रहा तो वो लीग स्टेज के सभी 5 मैच भी खेल सकते हैं.यह फैसला इसलिए भी खास है, क्योंकि इससे पहले खबरें थीं कि कोहली घरेलू टूर्नामेंट के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन अब उन्होंने बीसीसीआई की सलाह मानते हुए दिल्ली के लिए खेलना स्वीकार कर लिया है.

15 साल बाद विजय हजारे में कोहली की वापसी, कैसा रहा करियर?

विराट ने आखिरी बार 2010 में दिल्ली की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी और उस समय वह टीम के कप्तान थे. इस बार वह लंबे गैप के बाद फिर से 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट में वापसी करने जा रहे हैं. उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 13 मैच खेले हैं, जिसमें उनका औसत 68.25 का रहा है और वह 819 रन बना चुके हैं. खास बात ये है कि विराट इस टूर्नामेंट में अब तक 4 शतक और 3 फिफ्टी जमा चुके हैं.

क्यों जरूरी है कोहली और रोहित का घरेलू क्रिकेट खेलना?

दरअसल, अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे विश्व कप 2027 तक लेना है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा, ताकि फिटनेस और फार्म दोना बना रहे, क्योंकि यह दोनों दिग्गज सिर्फ वनडे खेलते हैं. टी20 और टेस्ट से दोनों ही संन्यास ले चुके हैं. बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलना अनिवार्य किया है, ताकि वे मैच प्रैक्टिस और फिटनेस बनाए रख सकें.

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26- दिल्ली का पूरा शेड्यूल

24 दिसंबर- दिल्ली vs आंध्रा
26 दिसंबर- दिल्ली vs गुजरात
29 दिसंबर- दिल्ली vs सौराष्ट्र
31 दिसंबर- दिल्ली vs ओडिशा
3 जनवरी- दिल्ली vs सर्विसेज
6 जनवरी – दिल्ली vs रेलवेज
8 जनवरी- दिल्ली vs हरियाणा