भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है. सेंसेक्स में 330 अंकों की गिरावट है, जो 84 हजार 807 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी में 117 अंकों की गिरावट है, जो 25 हजार 915 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा सेंसेक्स के 30 में से सोलह स्टॉक्स डाउन हैं. आज की ट्रेडिंग में ऑटो, बैंकिंग और FMCG के शेयर्स में बड़ी गिरावट है. वहीं IT, मेटल और फार्मा सेक्टर में तेजी दिख रही है.

एशियाई मार्केट्स में दिख रहे मिले-जुले असर

एशियाई मार्केट्स: कोरिया का कोस्पी 1.07 प्रतिशत बढ़कर 4 हजार 7 पर, जापान का निक्केई 1.13 प्रतिशत बढ़कर 49 हजार 862 पर और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.02 प्रतिशत गिरकर 25 हजार 828 पर ट्रेड कर रहा है.

US मार्केट: 2 दिसंबर को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.39 प्रतिशत बढ़कर 47 हजार 474 पर क्लोज हुआ. नैस्डैक कंपोजिट भी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 23 हजार 414 पर और S&P 500 0.25 प्रतिशत बढ़कर 6 हजार 829 पर बंद हुआ.

घरेलू इन्वेस्टर्स ने 2 दिसंबर को खरीद डाले करोंडों के शेयर

विदेशी इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 2 दिसंबर को कैश सेगमेंट में ₹3,642.30 करोड़ के शेयर बेचे. घरेलू इन्वेस्टर्स (DIIs) ने ₹4,645.94 करोड़ के शेयर खरीदे. नवंबर में, FIIs ने कुल ₹17,500.31 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि DIIs ने ₹77,083.78 करोड़ के शेयर खरीदे. इसका मतलब है कि मार्केट को घरेलू इन्वेस्टर्स का सपोर्ट है. कल शेयर मार्केट 503 पॉइंट्स नीचे बंद हुआ.

मंगलवार, 2 दिसंबर को, हफ़्ते के दूसरे ट्रेडिंग दिन, शेयर बाज़ार में गिरावट आई. सेंसेक्स 503 पॉइंट गिरकर 85,138 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 143 पॉइंट गिरकर 26,032 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में से 20 में गिरावट आई. एशियन पेंट्स और मारुति के शेयर 3% बढ़कर बंद हुए. HDFC बैंक, ICICI बैंक और इंडिगो के शेयर 2% तक गिरे. NSE फार्मा इंडेक्स में खरीदारी हुई, जबकि मीडिया, बैंकिंग और रियल्टी स्टॉक्स में बिकवाली हुई.