पटना। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आज पटना का ज्ञान भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा आयोजित मेधा दिवस राज्य का नाम रोशन करने वालों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। उनके साथ अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंद्र और समिति के अध्यक्ष सह प्रधान सचिव आनंद किशोर भी इन मेधावी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने मंच पर उपस्थित रहेंगे।

151 टॉपर्स को मिलेगा सम्मान

समारोह में कुल 151 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें मैट्रिक के 123 और इंटर के 28 विद्यार्थी शामिल हैं। ये वे बच्चे हैं जिन्होंने अपने-अपने संकायों विज्ञान, कला और वाणिज्य में शीर्ष स्थान हासिल कर परिवार और स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है। सभी को मेडल, प्रशस्ति पत्र और टैबलेट प्रदान किया जाएगा।

पुरस्कार राशि और छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी

इस साल बोर्ड ने पुरस्कार राशि बढ़ाकर इन छात्रों के उत्साह को और ऊंचा कर दिया है। प्रथम स्थान पर आने वाले बच्चों को दो लाख, दूसरे को डेढ़ लाख और तीसरे स्थान वालों को एक लाख रुपये मिलेंगे। टॉप-5 में जगह बनाने वाले इंटर के विद्यार्थियों को स्नातक की पढ़ाई के लिए तीन वर्षों तक 2500 प्रतिमाह, जबकि मैट्रिक के टॉप-10 विद्यार्थियों को 11वीं-12वीं के लिए 2,000 प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाएगी।बेहतर परीक्षा संचालन करने वाले दस जिलों के डीएम और डीईओ को भी विशेष सम्मान मिलेगा।