3 से 5 दिसंबर तक होने वाली RBI की मीटिंग में रेपो रेट में कटौती का फैसला होने की संभावना है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि RBI इंटरेस्ट रेट में 0.25% से 0.50% तक की कटौती कर सकता है. अगर ऐसा होता है, तो बैंक आने वाले दिनों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) इंटरेस्ट रेट कम कर सकते हैं.

तो, अगर आप इन दिनों किसी बैंक में FD खोलने का प्लान बना रहे हैं, तो देर न करें. अगर बैंक इंटरेस्ट रेट कम करते हैं, तो आपको अपनी FD पर कम इंटरेस्ट मिलेगा. इस स्टोरी को आगे बढ़ाने से पहले, आइए समझते हैं कि रेपो रेट क्या है और इसका FD रेट से क्या कनेक्शन है. रेपो रेट वह इंटरेस्ट रेट है जिस पर RBI (हमारा सेंट्रल बैंक) बैंकों को पैसा उधार देता है.
अगर RBI रेपो रेट कम करता है तो क्या होगा?
बैंकों को RBI से सस्ता पैसा मिलना शुरू हो जाता है. मान लीजिए आप पहले 5.5% देते थे, लेकिन अब आपको 5% देना होगा. अब, बैंकों के पास सस्ते फंड हैं. इसलिए, वे FD पर ज़्यादा इंटरेस्ट रेट देकर लोगों से उधार लेना कम करना चाहते हैं. कम रेपो रेट की वजह से, बैंक FD इंटरेस्ट रेट कम कर देते हैं. पहले, FD पर 6.5% मिलता था, लेकिन अब वे 6% दे सकते हैं. FD में इन्वेस्ट करते समय इन 3 बातों का ध्यान रखें.
- सही समय चुनना जरूरी है.
FD में इन्वेस्ट करने से पहले, उसके समय पर विचार करना ज़रूरी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर इन्वेस्टर मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालते हैं तो उन्हें पेनल्टी देनी होगी. मैच्योरिटी से पहले FD तोड़ने पर 1% तक की पेनल्टी लग सकती है. इससे डिपॉज़िट पर मिलने वाला कुल इंटरेस्ट कम हो सकता है.
- अपना सारा पैसा एक ही FD में इन्वेस्ट न करें
अगर आप एक ही बैंक में एक ही FD में ₹10 लाख इन्वेस्ट करने का प्लान बना रहे हैं, तो इसके बजाय कई बैंकों में ₹1 लाख की 8 FD और ₹50,000 की 4 FD में इन्वेस्ट करें. इस तरह, अगर आपको बीच में पैसे की ज़रूरत पड़ती है, तो आप ज़रूरत के हिसाब से FD तोड़ सकते हैं और पैसे का इंतज़ाम कर सकते हैं. आपकी बची हुई FD सुरक्षित रहेंगी.
- 5 साल की FD पर टैक्स छूट मिलती है
5 साल की FD को टैक्स-सेविंग FD कहा जाता है. इनमें इन्वेस्ट करके, आप इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत अपनी कुल इनकम में से ₹1.5 लाख की छूट क्लेम कर सकते हैं. सीधे शब्दों में कहें तो, आप सेक्शन 80C के ज़रिए अपनी कुल टैक्सेबल इनकम में ₹1.5 लाख तक की कमी कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


