दिल्ली में MCD उपचुनाव की काउंटिंग जारी है। अशोक विहार सीट को लेकर सियासी तापमान बढ़ गया है। यहां से वीना शर्मा विजयी हुई हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) ने नतीजों में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। दिल्ली AAP प्रमुख सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bharadwaj) का कहना है कि यह सीट पार्टी की जीत थी, लेकिन बीजेपी ने रिकाउंटिंग के जरिए इसे अपने पक्ष में करवा लिया।

सौरभ भारद्वाज ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, “अशोक विहार सीट आम आदमी पार्टी ने जीती। यह परिणाम वेबसाइट पर भी दर्ज है। अब कहा जा रहा है कि रिकाउंटिंग में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली। ऐसा कैसे हो सकता है?”

वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) नेता दिलीप पांडेय ने सौरभ भारद्वाज की पोस्ट रीशेयर करते हुए आरोप लगाया कि यह “सरासर धोखाधड़ी और जनादेश का अपमान” है। उन्होंने कहा कि ईवीएम की रिकाउंटिंग के सभी राउंड्स के बाद बीजेपी चुनाव परिणाम बदलवा रही है। पांडेय ने इसे “घटिया राजनीति” करार देते हुए चुनाव आयोग से सवाल किया। उनका कहना था कि यह सीट आम आदमी पार्टी की सीमा गोयल ने जीत चुकी थीं, तो फिर नया परिणाम किसके दबाव में आया? उन्होंने यह भी पूछा कि एक बाय-इलेक्शन में भाजपा की स्थिति इतनी कैसे गिर गई।

एमसीडी उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी का पलड़ा भारी दिख रहा है। कुल 12 सीटों में से बीजेपी ने 7 सीटें जीत ली हैं, वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने 3 सीटें अपने नाम की हैं। एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक