आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में नशीला पदार्थ बेचते कैमरे में कैद सिरमौर विधानसभा के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश सिंह गहरवार को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है। गहरवार को मंगलवार रात 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। वहीं इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जमकर हमला बोला हैं।
रीवा के सिरमौर विधानसभा अध्यक्ष अवनीश सिंह गहरवार का नशीला पदार्थ बेचते हुए वीडियो सामने आया था। इसमें गहरवार सफेद हाफ शर्ट और हाफ पैंट पहने दिखाई दे रहा है। वह कोरेक्स सिरप और ब्राउन शुगर बेचते नजर आया था।
ये भी पढ़ें: राज्यपाल के पोते पर सनसनीखेज आरोप: बहू बोली- 50 लाख की डिमांड पूरी न होने पर मारपीट, छत से दिया धक्का; गर्भावस्था के दौरान भी किया प्रताड़ित
दिग्गज नेताओं के साथ फोटो, भाजपा हमलावर
वीडियो सामने आने के बाद अवनीश सिंह गहरवार की पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह के साथ कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस पर भाजपा हमलावर हो गई है। बीजेपी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने सवाल उठाया है कि क्या नशे के इस नेटवर्क को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि यह रीवा की राजनीति के लिए शर्मनाक दिन है।
ये भी पढ़ें: BJP विधायक संजय पाठक से जुड़ी तीन कंपनियों को 443 करोड़ का नोटिस: विधानसभा में आया जवाब, जबलपुर कलेक्टर ने 15 दिनों के अंदर पूरी राशि जमा करने के दिए निर्देश
भाजपा बोली- यही है कांग्रेस की असली पहचान!
इधर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भी हमला बोला हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- यूथ कांग्रेस का काला चेहरा उजागर! सिरमौर विधानसभा के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश सिंह का ड्रग्स बेचते कथित वीडियो वायरल। जांच शुरू-कांग्रेस ने दबाव में आकर 6 साल के लिए निष्कासित किया। जीतू पटवारी बताएं-क्या ऐसे लोगों को युवा नेतृत्व सौंपना ही कांग्रेस की नीति है ? नशे के खिलाफ भाषण और अंदर ड्रग्स रैकेट ? यही है कांग्रेस की असली पहचान!

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


