कुंदन कुमार/ पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन से गैरमौजूद रहे। देर रात उनके दिल्ली रवाना होने के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। यही मुद्दा आज सदन में भी गूंजता रहा।
मुंह छिपा रहे तेजस्वी यादव
बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने तेजस्वी की अनुपस्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह की हार राजद को मिली है तेजस्वी अभी भी मुंह छुपा रहे हैं। सदन से भागने से कुछ फायदा नहीं उन्हें यहां आकर जवाब देना चाहिए। उन्होंने विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे बुलडोजर एक्शन के मुद्दे पर भी पलटवार किया। शैलेंद्र ने बताया कि सरकार किसी के ऊपर अन्याय नहीं कर रही, बल्कि जहां सरकारी जमीन पर अतिक्रमण है और विकास कार्य रुके हुए हैं, वहां कार्रवाई की जा रही है।
मुसलमान पछता रहे है
विधायक ने दावा किया कि इस बार के चुनाव में मुसलमानों ने भी एनडीए को वोट दिया है और जो नहीं दे पाए, उन्हें अब पछतावा हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार विकास हो रहा है और सरकार इस दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रही है। विधायक शैलेंद्र का कहना है कि विपक्ष के पास अब को मुद्दा नहीं बचा, इसलिए बिना आधार के आरोप लगाना उनकी मजबूरी बन गई है।
आप को बता दें कि बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र 1 से 5 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे। थोड़ी देर में राज्यपाल भी पहुंचेंगे। दोनों सदनों के सदस्यों की मौजूदगी में राज्यपाल अपना अभिभाषण पढ़ेंगे। गौरतलब है कि सत्र के पहले दिन 236 नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ लिया और पहले दिन सात विधायक सदन में नहीं पहुंचे। सत्र के दूसरा दिन सात में से पांच विधायकों ने शपथ लिया जबकि अभी भी दो विधायकों ने शपथ नहीं लिया, जिनमें से एक विधायक अनंत सिंह जेल में रहने के कारण शपथ नहीं ले पाए हैं विधायक अमरेंद्र पांडे भी शपथ नहीं लिए है।
सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार को निर्विरोध चुना गया। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है और सुबह 11:30 बजे विधान मंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक सेंट्रल हॉल में होगी। जहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान इस नई सरकार के एजेंडे और विकास योजनाओं का खाका पेश करेंगे। सत्र शुरू होने से पहले ही सत्ता गलियारों में हलचल तेज है, क्योंकि उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश कर सकती है।
दो विधायक नहीं ले पाए शपथ
सदन में नए विधायकों की शपथ प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। 243 में से 241 विधायकों ने शपथ ले ली है। मोकामा के विधायक अनंत सिंह और गोपालगंज के कुचायकोट से विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय अभी शपथ नहीं ले सके हैं। इस बीच भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुन लिए गए, जिससे सदन के संचालन की दिशा स्पष्ट हो गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


