दिल्ली के व्यस्त करोल बाग इलाके में गुरुवार शाम हड़कंप मच गया जब 5 शातिर ठगों ने पुलिस की वर्दी और सादी ड्रेस का सहारा लेकर एक ज्वैलरी वर्कशॉप से एक किलो से अधिक सोना लूट लिया। लूट की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है। ठग इतने चालाक थे कि घटना के बाद वे CCTV का DVR भी साथ ले गए।

कैसे दिया घटना को अंजाम?

देव नगर की तंग गली में ब्लॉक-2 की चौथी मंजिल पर मदन मंडल नामक ज्वैलर अपनी छोटी वर्कशॉप चलाते हैं। गुरुवार शाम करीब 4 बजे पांच लोग वहां पहुंचे। इनमें से एक ने दिल्ली पुलिस की पूरी वर्दी पहनी थी, जबकि बाकी सादे कपड़ों में थे। उन्होंने खुद को इनकम टैक्स और GST विभाग का अधिकारी बताया। इस पर मदन और उनके छह-से-सात कर्मचारी डर गए। ठगों ने कागजात दिखाए, ड्रॉअर खोले और अलमारियों की जांच करवाई, जो सभी को ‘आधिकारिक’ लगा।

फिर ठगों ने प्रोसेसिंग के लिए रखे लगभग 1 किलो 1 ग्राम सोने को उठाकर बैग में डाल लिया। जाते-जाते उन्होंने कहा कि CCTV का DVR भी उनके साथ जाएगा और इसे विभाग में चेक किया जाएगा। कर्मचारी कुछ पूछने की हिम्मत नहीं कर पाए।

कैसे खुला राज?

जैसे ही ठग बाहर निकले, मदन मंडल को शक हुआ। उन्होंने अपने जान-पहचान के एक असली इनकम टैक्स अधिकारी को फोन किया। कॉल के दौरान पता चला कि किसी प्रकार की कोई रेड नहीं हुई है, जिससे मदन के होश उड़ गए। इसके बाद ज्वैलर ने पुलिस को सूचना दी, और प्रसाद नगर थाने की टीम मौके पर पहुंची। घटना के बाद FIR दर्ज कर दी गई।

पुलिस की वर्दी ने बनाया खेल आसान

सीनियर अधिकारियों का कहना है कि किसी एक शख्स का पुलिस यूनिफॉर्म में होना सोचा-समझा प्लान था। करोल बाग जैसे व्यस्त इलाके में आमतौर पर रेड होती रहती हैं, इसलिए किसी को शक नहीं हुआ। अधिकारियों के अनुसार, ठगों ने पहले इलाके की रेकी भी की थी।

अब पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। आसपास की गलियों और दुकानों के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और ठगों के रास्ते को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा, पुलिस यह भी पता लगा रही है कि पिछले कुछ महीनों में इस तरह के और कोई मामले तो नहीं हुए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक