आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मृतिका के पति और ससुर को आरोपी बनाया। वहीं ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि आरोपी पति अभी भी फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। आइए जानते है पूरा मामला क्या है…
ये है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला 29 नवंबर 2025 का है। फरियादी पुष्पराज पटेल निवासी गुढ़वा वार्ड क्रमांक 15 ने पुलिस को सूचना दी कि सुबह करीब 8 बजे उसके भाई रंजीत पटेल और भाभी नेहा पटेल कमरे से बाहर नहीं निकले। आवाज लगाने पर पता चला कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है। दरवाजा खोलने पर नेहा पटेल को कमरे में पलंग के नीचे चित अवस्था में पाया गया। गले में सफेद गमछा कसकर बंधा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें: राज्यपाल के पोते पर सनसनीखेज आरोप: बहू बोली- 50 लाख की डिमांड पूरी न होने पर मारपीट, छत से दिया धक्का; गर्भावस्था के दौरान भी किया प्रताड़ित

गला घोंटकर हत्या का आरोप
पुलिस ने तत्काल मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतका के मायके पक्ष के परिजनों ने अपने बयान में बताया कि नेहा को दहेज में बाइक न मिलने पर उसके ससुर कृष्ण पटेल और पति रंजीत पटेल लगातार मारपीट, शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दे रहे थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रताड़ना के चलते 28-29 नवंबर की रात पति रंजीत ने नेहा की गला घोंटकर हत्या कर दी। जांच के बाद पुलिस ने पति रंजीत पटेल और ससुर कृष्ण पटेल के खिलाफ धारा 103(1), 85, 80(2) BNS तथा 3/4 दहेज प्रतिषेध मामला दर्ज किया है। विवेचना के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी ससुर कृष्ण पटेल, निवासी गुढ़वा थाना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
ये भी पढ़ें: स्कूल में महिला रसोइया संग शिक्षक की गंदी करतूत: अश्लील हरकत कैमरे में कैद, गर्ल्स हॉस्टल में आपत्तिजनक सामग्री मिलने से मचा हड़कंप
ससुर गिरफ्तार, पति फरार
रीवा हेड क्वार्टर के डीएसपी उदित मिश्रा ने बताया कि गुढ़वा गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया था। परिजनों के कथन के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पता चला कि मृतिका का ससुर दहेज के लिए उकसा रहा था। जिसकी वजह से उसका पति आए दिन विवाद करता था। उन्होंने बताया कि आरोपी ससुर कृष्ण पटेल को जेल भेज दिया गया है। फरार पति रंजीत की तलाश की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


