IND vs SA 2nd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टेस्ट सीरीज के समापन के बाद शुरू हुई वनडे भिड़ंत में भारत रांची में पहला मुकाबला 17 रन से जीतकर पहले ही 1-0 की बढ़त बना चुका है। लेकिन रायपुर में उतरते ही एक बार फिर वही कहानी दोहराई गई, मैदान बदला, शहर बदला, दो-दो कप्तान बदल गए… लेकिन भारतीय टीम की टॉस में किस्मत फिर नहीं बदली।

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इसी के साथ भारत ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 20वां टॉस गंवा दिया। यह सिर्फ खराब किस्मत नहीं, बल्कि एक विश्व रिकॉर्ड है, जिसे कोई टीम शायद बनाना न चाहे।

2023 वर्ल्ड कप फाइनल से हुई थी टॉस हारने की शुरूआज

19 नवंबर 2023, वो दिन जब भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी। उस मैच में भारत ने टॉस गंवाया था। लेकिन क्या किसी ने सोचा था कि वही सिलसिला दो साल बाद भी जारी रहेगा? वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से आज तक भारत ने एक भी वनडे टॉस नहीं जीता है। आखिरी बार भारत ने वनडे में टॉस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल (न्यूजीलैंड के खिलाफ) में जीता था।

दो कप्तान बदल गए, लेकिनन नहीं बदली किस्मत

2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद ODI में भारतीय टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी रोहित शर्मा से शुभमन गिल को मिली, फिर गिल के चोटिल होने के बाद कमान केएल राहुल के हाथों में आ गई, लेकिन इसके बावजूद टॉस की किस्मत में कोई बदलाव नहीं आया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी राहुल दोनों टॉस हार चुके हैं।

1 में 10,48,576 संभावनाओं में से 1 की घटना!

20 बार लगातार टॉस हारने की संभावना इतनी कम है कि यह लगभग अविश्वसनीय लगती है। विशेषज्ञों के अनुसार इसकी संभावना है 1 in 1,048,576 — यानी 0.00095367% दुनिया की कोई भी टीम वनडे में इतने टॉस लगातार नहीं हारी।
इससे पहले नीदरलैंड का रिकॉर्ड था, जिसने लगातार 11 टॉस (2011–2013) हारे थे।

रायपुर में मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम रांची में खेले गए पहले वनडे को 17 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करते ही टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका की नजरें किसी भी हाल में सीरीज बराबर करने पर हैं।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका हेड टू हेड में किसका पलड़ा रहा है भारी ?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे 1991 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच 95 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 41 मैच में भारतीय टीम को और 51 में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है। 3 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। भारत में इन दोनों टीमों के बीच 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 19 में भारतीय टीम को जीत मिली और 14 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

रायपुर की पिच रिपोर्ट: धीमी, लेकिन रन बनेंगे

शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम की पिच आमतौर पर धीमी मानी जाती है।

  • स्पिनर और स्लो-मीडियम गेंदबाजों को मदद
  • बल्लेबाजों को शॉट खेलने पर भरोसा
  • विविधताओं पर गेंदबाजों की सफलता निर्भर

दूसरी पारी में ओस की संभावना है, जिससे गेंदबाजी मुश्किल हो सकती है। यही वजह है कि साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

IND vs SA: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

बता दें कि कप्तान केएल राहुल ने बताया कि भारतीय टीम ने कोई बदलाव नहीं किए हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम में बावुमा, महाराज और एनगिडी की वापसी हुई है।

भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा। 

दक्षिण अफ्रीका: रेयान रिकेल्टन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H