रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब सटई मंडी में खाद लेने आई महिला किसानों के साथ नायब तहसीलदार ऋतु सिंघाई ने कथित तौर पर मारपीट की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सटई मंडी में यूरिया खाद के लिए लंबी कतार लगी थी। इसी दौरान नायब तहसीलदार ऋतु सिंघाई मौके पर पहुंचीं और किसानों से किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला बिगड़ गया और नायब तहसीलदार ने कई महिला किसानों को थप्पड़ जड़ दिए तथा उनके बाल खींचे।
READ MORE: कैलाश देवबिल्ड कंपनी के तीन डायरेक्टर पर शिकंजा: 226 करोड़ का टेंडर हड़पने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल, EOW ने दर्ज किया केस
मारपीट की यह घटना जैसे ही बाहर आई, मौके पर सैकड़ों की संख्या में किसान एकत्रित हो गए और भारी आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही SDM और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसी तरह स्थिति को काबू किया। किसानों का आरोप है कि खाद वितरण में अनियमितता हो रही थी और जब उन्होंने शिकायत की तो नायब तहसीलदार भड़क गईं। फिलहाल पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


