धौलपुर। चर्चित महताब हत्याकांड में लगभग दो वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी और थाना मनियां के हिस्ट्रीशीटर ज्वाला प्रसाद को धौलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा (RPS) और वृत्ताधिकारी मनियां खलील अहमद (RPS) के सुपरविजन में थानाधिकारी नीरज कुमार और उनकी टीम ने यह गिरफ्तारी की. आरोपी की तलाश में पुलिस लंबे समय से प्रयासरत थी, क्योंकि उसके खिलाफ डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास और मारपीट जैसे 10 गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं.

कैसे हुई महताब की हत्या
8 सितंबर 2023 की शाम लगभग 6 बजे जलालपुर निवासी श्याम सुंदर ने थाना मनियां में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने साथी अचल सिंह, धीरज, ऊधम सिंह और महताब के साथ पवन सरपंच के टेंट पर मौजूद था. महताब दुकान के अंदर बैठा था, तभी सुमित और अमित (पुत्रगण ज्वाला प्रसाद), सोनू पुत्र रामवकील और सोनू पुत्र लक्ष्मण सिंह मोटरसाइकिलों से पहुंचे. आरोपियों ने दुकान के अंदर से महताब को जबरन बाहर खींचा और सड़क पर पटक दिया. इसके बाद उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फर्से से वार भी किए. महताब की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
हत्याकांड में 10 से अधिक आरोपी शामिल
जांच में सामने आया कि चार मुख्य आरोपियों के साथ भरत, जीतेंद्र, गब्बर, धवल, ज्वाला, लोचन, पप्पू, देवा और 3–4 अन्य व्यक्ति भी घेराबंदी और निगरानी में शामिल थे. मामले में धारा 120बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. उनसे वारदात में उपयोग किए गए हथियार और मोटरसाइकिलें बरामद कर ली गई थीं. जबकि मुख्य आरोपी ज्वाला प्रसाद घटना के बाद से ही फरार था.
राजस्थान से बाहर छिपकर काट रहा था फरारी, न्यायालय ने जारी किया था स्थाई वारंट
50 वर्षीय ज्वाला प्रसाद राजस्थान से बाहर दिल्ली, गुरुग्राम और उत्तर प्रदेश में ठिकाने बदलकर छिपता घूम रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था, साथ ही पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था. ज्वाला प्रसाद थाना मनियां का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है और लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था.
स्पेशल टीम की सूचना पर घेराबंदी, 1 नवंबर को गिरफ्तार
धौलपुर स्पेशल टीम के हैड कांस्टेबल दीनदयाल ने थाना मनियां पुलिस को सूचना दी कि ज्वाला प्रसाद शहर में दिखाई दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और घेराबंदी की. पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन करीब दूरी तक पीछा करने के बाद उसे 1 नवंबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी को थाना मनियां लाकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी से हत्याकांड की जांच में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


