भुवनेश्वर। जगतसिंहपुर पुलिस द्वारा बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें उनके देश वापस भेजने के लिए हर रोज छापेमारी की जारी रही है। कल बीती रात को भी तरिकुंद हाई स्कूल के पीछे स्थित दरियापुर बस्ती में पुलिस ने छापेमारी कर 21 बांग्लादेशी संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें उनके देश भेजने के उद्देश्य से जगतसिंहपुर पुलिस की ओर से मंगलवार देर रात यह अभियान चलाया गया। तरिकुंद कॉलेज के पीछे दरियापुर बस्ती में छापेमारी की गई, जहां से 21 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया। अतिरिक्त एसपी सत्यव्रत दास के नेतृत्व में करीब दो प्लाटून फोर्स और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस छापेमारी में शामिल थे। लगभग 20 घरों में जांच की गई, जिसमें से 15 पुरुष और महिलाएं तथा 6 छोटे बच्चों को शक के आधार पर उठाकर पूछताछ की जा रही है।
उन्हें बिरीडी-बागलपुर में खोले गए चक्रवात राहत आश्रय स्थल में रखा गया है। सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों से वहां पश्चिम बंगाल के पहचान पत्र धारक लोग रह रहे थे। वे फेरी व्यवसाय सहित विभिन्न व्यवसायों में लगे थे।

गौरतलब है की इससे पहले भी धनिपुर-बेहरामपुर बस्ती और तरिकुंद कॉलेज के पीछे स्थित बस्ती में जांच की गई थी। बेहरामपुर में छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार जब्त किए गए थे।यह भी सामने आया था कि सिकंदर आलम उर्फ़ सिको उन्हें वहां लाकर आश्रय दे रहा था। दोनों बस्तियों से 30 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच की गई थी, जिसमें 20 लोगों को बांग्लादेशी के रूप में पहचाना गया था और उन्हें बांग्लादेश भेज दिया गया था।
- मौत की ठोकरः तेज रफ्तार ट्रक ने दंपत्ति को मारी ठोकर, पत्नी की उखड़ी सांसें, पति लड़ रहा जिंदगी की जंग
- न Sunny न Bobby इन्होंने गंगा जी में प्रवाहित की Dharmendra की अस्थियां
- मुजफ्फरपुर में परिवार ने घर में जड़ा था ताला, चोरों ने रातभर मचाया आतंक, ठेकेदार के यहां से लूटे 8 लाख के जेवरात और नगदी
- सहकारी सोसायटी में गबन करने वालों की अब खैर नहीं! CM डॉ मोहन यादव का सख्त आदेश– पदाधिकारी-कर्मचारियों की संपत्ति होगी कुर्क
- लालकिला धमाके पर दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका, कहा- 6 महीने में कैसे? अभी तो केस शुरू भी नहीं हुआ…


