बरेली. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दंपत्ति को ठोकर मार दी. हादसे में पत्नी की मौत हो गई. वहीं पति गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया.
इसे भी पढ़ें- ‘आत्मबल सबसे बड़ा बल…’, दिव्यांग दिवस पर CM योगी का बड़ा बयान, कहा- हर छोटा प्रयास एक नया बदलाव ला सकता है
बता दें कि घटना स्टेडियम रोड पर उस वक्त घटी, जब रिटायर्ड बैंक कर्मी अपनी पत्नी को स्कूटी पर बिठाकर दवाई दिलाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने दंपत्ति की स्कूटी को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. घटना में पत्नी की मौके पर ही जान चली गई. वहीं पति गंभीर रूप से घायल हुए. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- 50 दिन, 2000 वेद मंत्र… देवव्रत ने पूरा किया शुक्ल यजुर्वेद का ‘दंडक्रम पारायण’, 200 साल बाद दूसरे ‘वेदमूर्ति’ बने, PM मोदी और CM योगी ने दी बधाई
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं ट्रक को कब्जे में ले लिया. वहीं मौके पर जुटी भीड़ ने नाराजगी जताते हुए सड़क जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि नो एंट्री के बावजूद ट्रक अंदर आ रहे हैं. पुलिस ने काफी देर तक लोगों समझाया, जिसके बाद लोगों ने जाम क्लियर किया. पुलिस ने मृतक की लाश को पीएम के लिए भेजा है. मृतक की पहचान सुनीता अग्रवाल (62) के रूप में हुई है. वहीं घायल मुकेश अग्रवाल (65) का इलाज जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


