हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पारुल अहिरवार और उसके दोस्त गौरव रावल के बीच प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। अब पुलिस तक एक और शिकायत का मामला पहुंचा है। पारुल ने गौरव पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाते हुए क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं अब पारुल के खिलाफ गौरव ने भी शिकायत कर दी है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

दरअसल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पारुल अहिरवार ने आरोप लगाया कि गौरव रावल और उसने मिलकर एक करीब 30 लाख रुपए कीमत की प्रॉपर्टी ली थी। जिसमें कुछ रुपए नगद दिए थे और बाकी का लोन करवाया था। EMI का आधा-आधा दोनों भर रहे थे, जिसका एक एग्रीमेंट भी उन्होंने बनवाया था। लेकिन गौरव ने उस एग्रीमेंट को चुराकर पेपर में हेरफेर कर उस प्रॉपर्टी को बेच दिया।

ये भी पढ़ें: रात में कमरे में सोने गई, सुबह पलंग के नीचे मिला शव: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में ससुर गिरफ्तार, पति अभी भी पकड़ से दूर

पारुल ने अपने साथी इन्फ्लुएंसर वीर के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया। पारुल और वीर दोनों ही शहर के पॉपुलर सोशल मीडिया के चेहरे हैं, जिनके मिलियन में फॉलोअर्स हैं। इसी कारण मामला तेजी से सुर्खियों में आ गया है। क्राइम ब्रांच ने पारुल की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और संबंधित दस्तावेजों व लेन-देन की जानकारी जुटाई जा रही है।

ये भी पढ़ें: राज्यपाल के पोते पर सनसनीखेज आरोप: बहू बोली- 50 लाख की डिमांड पूरी न होने पर मारपीट, छत से दिया धक्का; गर्भावस्था के दौरान भी किया प्रताड़ित

इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि पारुल और वीर ने एक आवेदन दिया था। जिसमें गौरव पर प्रॉपर्टी में धोखाधड़ी करने का आरोप है। करीब 25 से 30 लाख की प्रॉपर्टी पार्टनशिप में ली गई थी। फिलहाल क्राइम ब्रांच जांच में जुटी हुई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H