Mamata Banerjee Anti SIR Rally: पश्चिम बंगाल में चल रहे एसआईआर (SIR) के बीच सीएम ममता बनर्जी ने 3 दिसंबर को मालदा में एंटी SIR रैली की। मालदा के गाज़ोल में आयोजित एंटी-SIR रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर तीखा प्रहार किया। ममता बनर्जी ने कहा कि ये इमरजेंसी जैसा माहौल है। अगर इमरजेंसी लगाना चाहते हो तो याद रखो, तुम हमेशा सत्ता में नहीं रहोगे। आज तुम सत्ता में हो, कल नहीं रहोगे।

ममता बनर्जी ने कहा कि जब तक मैं यहां हूं, एक भी बंगाली को ना तो डिटेंशन कैंप में जाएगा और ना ही उसे बांग्लादेश भेजा जाएगा। इस दौरान, ममता बनर्जी ने हिंदुत्व का मुद्दा भी उठाया और बोलीं कि बीजेपी से हिंदुत्व सीखने की जरूरत नहीं है। उन्होंने स्थानीय समस्याओं जैसे गंगा में मिट्टी कटाव और बीएलओ की मौतों पर भी चिंता जताई. साथ ही नागरिकता से जुड़ी दिक्कतों पर भी बात की।

उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य को उसका अधिकार वाला पैसा नहीं दे रहा और GST के बाद अब सिगरेट टैक्स भी अपने पास रखने की कोशिश कर रहा है ।ममता ने इसे ‘इमरजेंसी जैसा माहौल’ बतायाय़ सभा को संबोध‍ित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने गजोल में ट्रेन लाइन पूरी कर दी है। पहले यहां बाढ़ नियमित रूप से आती थी. आपको याद है न? मैं यहां वोट मांगने नहीं आई हूँ। मैं आपकी टेंशन दूर करने आई हूं। डरिए मत, निश्चिंत रहिए।

सांप्रदाय‍िकता पर कही ये बात

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां सांप्रदायिक आधार पर बांटने की कोशिश कर रही हैं। सुनिए, वक्फ कानून केंद्र ने बनाया है, हमने इसका विरोध किया और विधानसभा में इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था। मैं धार्मिक स्थलों पर उन्हें हाथ नहीं डालने दूंगी। शर्म नहीं आती आपको? कितने लोग मारे गए? कब रुकोगे? इन पर तुम्हारा दिल नहीं पसीजता? अगर कोई बांग्ला में बोलता है तो उसे बांग्लादेशी कह देते हो।

उठाया बीएलओ की मौत का मुद्दा 

उन्होंने बीएलओ की समस्याओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 9 बीएलओ मारे गए, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में बीएलओ मारे गए। बंगाल में 40 लोग मारे गए. इतनी जल्दी क्या थी? चुनाव से पहले जल्दबाजी में कर दिया। लोगों को तुम्हारे लिए तकलीफ झेलनी पड़ रही है।

ममता बनर्जी ने उठाया सुनाली खातून का मुद्दा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मालदा की रैली में सुनाली खातून को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि सुनाली खातून को बांग्लादेशी बताकर बॉर्डर पार कर भेज दिया गया था क्योंकि वह बांग्ला भाषा में बोलती है। जान लें कि ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सुनाली खातून को भारत लौटने की इजाजत दिए जाने के बाद केंद्र की NDA सरकार पर हमला बोला। मैं सबको आश्वासन दे रही हूं। कोई बांग्लादेश नहीं जाएगा. हम 12 तारीख से ‘मे आई हेल्प यू’ कैंप शुरू कर रहे हैं। अगर कोई समस्या हो तो इन कैंपों में जाएं. मैं अपने टीएमसी कार्यकर्ताओं से कहूंगी कि लोगों की मदद करें। इसलिए SIR से डरिए मत।

अमित शाह पर साधा निशाना

अपने संबोधन में सीएम ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। पश्चिम बंगाल में उससे पहले SIR करवाने की साजिश के पीछे गृहमंत्री अमित शाह का हाथ है। CM ममता बनर्जी ने ये भी कहा, ”पश्चिम बंगाल में एसआईआर शुरू करवाकर बीजेपी ने खुद अपनी कब्र खोद ली है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m