भुवनेश्वर: आज विधानसभा सदन में हैंडलूम ब्रांड एंबेसडर के लिए 1.6 करोड़ की मंजूरी मिल गई. बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को ओडिशा हैंडलूम के ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. हस्तशिल्प मंत्री प्रदीप बल सामंत ने कहा, 1.6 करोड़ रुपए उनके रहने, आने जाने और दूसरे खर्च में इस्तेमाल किया जाएगा.

मंत्री सामंत का कहना है ये उपाय से ओडिशा के हैंडलूम की समृद्ध विरासत को इंटरनेशनल पहचान मिलेगी, और राज्य के बुनकरों की सामाजिक और आर्थिक हालत में काफी सुधार होने की उम्मीद है.”

नयागढ़ MLA अरुण कुमार साहू के एक सवाल के लिखित जवाब में, मंत्री सामंत ने कहा कि इस अपॉइंटमेंट का मकसद ओडिशा के पारंपरिक हैंडलूम सेक्टर को ग्लोबल लेवल पर प्रमोट करना है. मिनिस्टर ने यह भी कहा कि इस अपॉइंटमेंट से ओडिशा हैंडलूम को काफी बढ़ावा मिलेगा, पारंपरिक कारीगरी दिखेगी और लोकल बुनकरों को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बेहतर मार्केट एक्सेस मिलेगा.