Bihar Assembly Winter Session: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल ने सदन में अभिभाषण दिया। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि, राज्य में अब 5.2 लाख शिक्षक कार्यरत हैं और सभी 27 जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। IGIMS को तीन हजार बेड वाले अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है। अब छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा, बल्कि अन्य राज्यों के छात्र यहां पढ़ाई के लिए आ रहे हैं।

तेजस्वी की गैरमौजूदगी पर नितिन नबीन का बयान

राज्यपाल के अभिभाषण पर बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि, राज्यपाल ने पिछले 20 सालों के विकास के बारे में बात की, जो NDA को जनता का साफ़ जनादेश भी दिखाता है। उन्होंने बिहार के विकास का रोडमैप भी पेश किया। हम बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

वहीं, विधानसभा के दौरान तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी पर उन्होंने कहा कि, इसमें कुछ भी नया नहीं है; वह ज़्यादातर समय गैरहाज़िर रहते हैं। वह न तो सदन में मौजूद हैं और न ही चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के बीच मौजूद थे, इसीलिए उन्हें यह नतीजा भुगतना पड़ा।

काम के नतीजों पर राज्यपाल ने की बात- लेशी सिंह

वहीं, मंत्री लेशी सिंह ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि, राज्यपाल ने अपने वक्तव्य में NDA के पिछले 20 सालों के काम के नतीजों पर बात की… हम पिछले 20 सालों से महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष (तेजस्वी यादव) को इस पांच दिन के विधानसभा के दौरान सदन में मौजूद रहना चाहिए था। अगर उनके पास इसके लिए समय नहीं है, तो वे बिहार के हित में क्या काम करेंगे?

ये भी पढ़ें- सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने लोकसभा में उठाया बिहार के किसानों का मुद्दा, धान खरीद समितियों के कमीशन बढ़ाने की मांग तेज