कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया। इस खूनी में 15 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है। मृतकों के परिजन ने पड़ोसी पर हत्या का इल्जाम लगाया, लेकिन पुलिस को मिले CCTV में सनसनीखेज वारदात का पूरा सच सामने आ गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
दअरसल, ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के गड्ढे वाले मोहल्ला निवासी नितिन जाटव (17) रविवार की दोपहर शौच के लिए निकला था। घर के पास ही जंगल में गया हुआ था। उसी समय उस पर धारदार हथियार से अज्ञात बदमाश ने हमला कर हत्या कर दी थी। जब वह दोपहर तक घर वापस नहीं आया तो उसके परिजन ने तलाश शुरू की थी। तभी वह जंगल में घायल हालत में मिला। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
ये भी पढ़ें: रात में कमरे में सोने गई, सुबह पलंग के नीचे मिला शव: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में ससुर गिरफ्तार, पति अभी भी पकड़ से दूर
मृतक के परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया था आरोप, लेकिन आरोपी कोई और निकला
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पड़ोसी श्रीकांत झा पर हत्या का आरोप लगाया था। कुछ दिन पहले मृतक के चाचा से झगड़े के दौरान उसको धमकाया था। श्रीकांत से पूछताछ की तो वह वारदात के समय किसी कार्यक्रम में जाने बात बताकर उसके कुछ सबूत भी दिए थे, जिसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया था। फिर पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि मृतक के मोहल्ले में रहने वाला 15 साल का नाबालिग वारदात के बाद कुछ साथियों से बोल रहा था उसने अपना काम कर दिया है।
ये भी पढ़ें: राज्यपाल के पोते पर सनसनीखेज आरोप: बहू बोली- 50 लाख की डिमांड पूरी न होने पर मारपीट, छत से दिया धक्का; गर्भावस्था के दौरान भी किया प्रताड़ित
इसका पता चलते ही पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो घटनास्थल की तरफ वह कुल्हाड़ी लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा था। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उससे हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया है।
क्रिकेट मैच के दौरान हुआ था झगड़ा
पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका क्रिकेट मैच के दौरान नितिन से झगड़ा हो गया, जिसके बाद मृतक ने उससे मारपीट शुरू कर दी थी। इस दिन से वह मन में रंजिश लेकर बैठा था। घटना वाले दिन उसने मृतक को अकेला शौच के लिए जाते देखा था। फिर वह पीछे से कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और उसके सिर पर कुल्हाड़ी से तीन बार हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


