रवि रायकवार, दतिया। दतिया जिले के श्रेयस रावत मध्य प्रदेश क्रिकेट अंडर 19 टीम के उप कप्तान बनाए गए है। वे पंजाब में होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं जिलेभर के खिलाड़ियों ने जबरदस्त उत्साह और उन्होंने श्रेयस को बधाई दी है।

दतिया के रहने वाले श्रेयस रावत अब मध्य प्रदेश के अंडर-19 क्रिकेट के उप कप्तान बनाए गए हैं। उपकप्तान बनाए जाने पर जिले के खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी। वहीं श्रेयस रावत ने मीडिया से अपनी कुछ खास बात साझा की है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में क्रिकेट अंडर-19 की प्रतियोगिता पंजाब में की जा रही है, जिसमें विभिन्न राज्यों की टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे है।

ये भी पढ़ें: IND vs SA 2nd ODI: रांची के बाद रायपुर में गरजा विराट कोहली का बल्ला, जड़ा करियर का 76वां अर्धशतक

उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश की अंडर 19 क्रिकेट टीम पंजाब में प्रतिनिधित्व कर रही है। श्रेयस रावत ने कहा कि मेरे कोच और मेरे पिता का विशेष योगदान मेरी परफॉर्मेंस में है और मेरी कोशिश रहती है कि मैं अपनी टीम को हर मूवमेंट पर विजय जीत दिलाऊ। उन्होंने यह भी कहा कि हम पंजाब में भी मध्य प्रदेश का परचम लहराएंगे।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट, कुल्हाड़ी और कत्ल: 48 घंटे के अंदर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, CCTV ने खोल दिए सारे राज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H