IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी का जादू दिखाया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में कोहली ने केवल 90 गेंदों में शतक पूरा किया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। यह उनके वनडे करियर का 53वां शतक है।
बता दें कि यह कोहली का लगातार दूसरा और 84वां इंटरनेशनल शतक है। इससे पहले रांची वनडे में भी विराट कोहली ने अपने बल्ले से धमाल मचाया था, जब उन्होंने 135 रन की पारी खेली थी। रायपुर में भी उन्होंने उसी फॉर्म को जारी रखते हुए टीम इंडिया को मध्यक्रम में मजबूती दी और विपक्षी गेंदबाजों को परेशान किया। इसके अलावा यह विराट का लगातार तीसरा 50+ का स्कोर है। इन दो वनडे से पहले सिडनी में कोहली ने अर्धशतक लगाया था।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल रिकॉर्ड
इस शतकीय पारी के साथ ही कोहली अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और T20) मिलाकर 10वां शतक बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने इस उपलब्धि के साथ रिकी पोंटिंग, डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन की बराबरी कर ली है। इस लिस्ट में अब कोहली संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं, और केवल सचिन तेंदुलकर उनसे आगे हैं।
SA के खिलाफ तीनों फॉर्मेट मिलाकर सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी
- सचिन तेंदुलकर – 12 शतक
- विराट कोहली – 10 शतक
- रिकी पोंटिंग – 10 शतक
- डेविड वॉर्नर – 10 शतक
- केन विलियमसन – 10 शतक
270 के पार हुआ भारत का स्कोर
भारत ने 38 ओवर के बाद तीन विकेट पर 275 रन बना लिए हैं। ऋतुराज 105 रन और कोहली 102 रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर 1 और कप्तान राहुल 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत:
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
दक्षिण अफ्रीका
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, मैथ्यू ब्रिट्ज़के, टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


