IND vs SA T20I: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इस बार के स्क्वॉड में चोट से उबर चुके कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी और युवा प्रतिभाओं को मौका दिया गया है। BCCI ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की है।

बता दें कि आज रायपुर में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। 6 दिसंबर को तीसरा वनडे खेला जाएगा। इसके बाद टी-20 सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी।

टीम में बड़े नाम शामिल, गिल के खेलने को लेकर संशय

टी-20 सीरीज के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। उनके साथ उप-कप्तान के रूप में शुभमन गिल को रखा गया है। गिल को लगभग दो हफ्ते बाद टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनकी उपलब्धता फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर करेगी। गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान चोट लगी थी।

वहीं, हार्दिक पंड्या भी टीम में वापसी कर चुके हैं। वे 73 दिन के लंबे समय बाद टीम में लौटे हैं। हार्दिक को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच के दौरान चोट लगी थी। इस बार उनका शामिल होना टीम की ऑलराउंड क्षमता में मजबूती लाएगा। वहीं ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं मिली है।

जसप्रीत बुमराह और संजू सैमसन भी टीम में शामिल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन करने के लिए बुधवार को चयन समिति की बैठक हुई। सूर्यकुमार यादव भारत के नियमित टी20 कप्तान हैं। टीम में जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन और युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा टीम में युवा खिलाड़ियों को भी मौके दिए गए हैं, जिससे भारतीय टीम का संतुलन बना रहे।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टी20- 9 दिसंबर, कटक
दूसरा T20- 11 दिसंबर, मुल्लांपुर
तीसरा T20- 14 दिसंबर, धर्मशाला
चौथा T20- 17 दिसंबर, लखनऊ
पांचवां T20- 19 दिसंबर, अहमदाबाद

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीमः

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H