Bihar Assembly Winter Session: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज बुधवार (3 दिसंबर) को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सदन में अपना अभिभाषण दिया। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद नहीं थे, जिसे लेकर अब सत्तापक्ष के नेता लगातार राजद और तेजस्वी पर निशाना साध रहे हैं।
चिराग की पार्टी ने उठाए सवाल
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन में तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी पर एलजेपी आर के विधानमंडल दल के नेता राजू तिवारी ने कहा कि, तेजस्वी यादव गंभीर नहीं हैं। उनको सदन से जनता से कोई मतलब नहीं है। हमेशा गायब रहते हैं। वे अपनी भूमिका अदा नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि, आज इतना अहम दिन था। राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। सरकार का क्या एजेंडा नीतियां रहेंगी? इसकी जानकारी दी और इस सबके बीच नेता प्रतिपक्ष ही मौजूद नहीं थे। आप (तेजस्वी) बड़े पद पर हैं, नहीं आ कर क्या संदेश देना चाहते हैं?
भागे फिर रहे हैं तेजस्वी- नीरज बबलू
वहीं, बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने इस मामले पर कहा कि, तेजस्वी को जनता ने रिजेक्ट कर दिया। इसलिए वो हताश व परेशान हैं और भागे हुए हैं। आज बिलकुल उनको राज्यपाल के अभिभाषण में रहना चाहिए था। उन्होंने कहा कि, वे जिम्मेदारी निभाना नहीं चाहते ना बिहार के विकास से मतलब है।
राजद ने कही ये बात
वहीं, इस मुद्दे पर राजद MLC उर्मिल ठाकुर ने कहा कि, आज राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कोई बहस नहीं होनी थी कि तेजस्वी यादव मौजूद रहें। बिना तेजस्वी का नाम लिए इन लोगों की राजनीति नहीं चल सकती है। यह कोई मुद्दा नहीं है। पार्टी के अन्य विधायक विधान पार्षद तो मौजूद हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


