देशभर में इन दिनों ‘SIR’ की प्रक्रिया जारी है। वहीं मध्य प्रदेश में इस प्रक्रिया को लेकर प्रेशर बनाने के आरोप लग रहे हैं। जिसकी वजह से कई BLO और शिक्षकों ने आत्महत्या कर ली। वहीं कुछ लोगों को गंभीर बीमारियां हो गई। इस बीच प्रदेश के दो जिलों से एक बार फिर दबाव में काम करने का मामला सामने आया है। शिवपुरी में जहां महिला BLO को लकवा मार दिया। वहीं छिंदवाड़ा में सीनियर से परेशान जूनियर BLO ने शराब पीकर जमकर हंगामा मचाया।
शिवपुरी में महिला BLO को मारा लकवा
परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में SIR के कथित प्रेशर से ज्योति नामदेव नाम की BLO को पैरालिसिस अटैक आ गया। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
नवाब साहब रोड निवासी ज्योति नामदेव नगर पालिका शिवपुरी में सीओ के पद पर पदस्थ हैं और कार्य शैली भी अच्छी थी। तभी इन्हें एसआईआर का काम सौंप कर वार्ड नं 33 कमलागंज का बी एल ओ बनाया गया था। यहीं से इनके शरीर में बीमारी ने घर बना लिया।
बताया जा रहा है कि दिन भर काम का प्रेशर दिया जा रहा था। वह रात के दो बजे तक ‘SIR’ का काम कर रही थी, जिससे पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत खराब होती गई। मंगलवार को उन्हें पैरालिसिस अटैक आ गया। जिससे इनके आधे शरीर ने काम करना बंद कर दिया। उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
छिंदवाड़ा में सीनियर का प्रेशर ऐसा कि जूनियर BLO ने पी ली शराब
शरद पाठक, छिंदवाड़ा। कलेक्टर परिसर में उस समय हंगामा हो गया, जब एक सहायक बीएलओ अपने साथ मालनवाडा क्षेत्र के गणना पत्रक लेकर शराब पीकर आ गया। उसका कहना था कि सीनियर बीएलओ ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया है। इसलिए वह काम नहीं करेगा और सभी पत्रक सीधे कलेक्टर को वापस करेगा।
नशे में धुत सहायक बी एल ओ की हरकत देखकर पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे परिसर से बाहर कर दिया। लेकिन उसके बाद भी वह काफी देर तक कलेक्ट्रेट ग्राउंड में नशे की हालत में बड़बड़ाता रहा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


