गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 3 दिसंबर को गोरखपुर पहुंचे और मदरिया सिद्धपीठ के दिवंगत महंत रामदास को श्रद्धांजलि अर्पित की। कुछ दिनों पहले महंत रामदास का निधन हो गया था। मुख्यमंत्री योगी सिद्धपीठ पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए उनके योगदान को याद किया।

“महंत रामदास ने जीवन भर सनातन परंपरा की सेवा की”- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महंत रामदास का जीवन सनातन और वैदिक परंपरा को समर्पित था।
उन्होंने कहा कि “गोरक्षपीठ से उनका संवाद पिछले पांच दशकों से था। आज वे भौतिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके योगदान सदैव याद किए जाएंगे।”

सीएम ने कहा कि सनातन धर्म जीवन चक्र से जुड़ा है और सहयोग की भावना इसकी मूल शक्ति है। उन्होंने महंत रामजीदास महाराज को नमन करते हुए कहा कि उनकी परंपरा को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।

गोरक्षपीठ और सिद्धपीठ से गहरा जुड़ाव

मुख्यमंत्री ने याद किया कि कुछ वर्ष पूर्व जब वे मदरिया सिद्धपीठ आए थे, तब उन्हें महंत रामदास का सानिध्य प्राप्त हुआ था।
उन्होंने कहा कि महंत रामदास सदैव लोगों को सनातन मूल्यों के प्रति आस्था और भारत के प्रति समर्पण के लिए प्रेरित करते रहे।

“उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा”

सीएम योगी ने कहा कि वैदिक परंपरा को आगे बढ़ाने में महंत रामदास का योगदान अतुलनीय है।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे उनके आदर्शों और मूल्यों को आत्मसात करें और सनातन परंपरा की उन्नति में अपना योगदान दें।

इसे भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश में उर्जा क्रांतिः सौर ऊर्जा में योगी सरकार की ऐतिहासिक छलांग, बिजली बिल में औसतन 40 से 60 प्रतिशत बचत होने का अनुमान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H