कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपार्टमेंट के बाहर खेल रहे के मासूम बच्चे पर कार चढ़ाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए 5 साल के मासूम पर अपनी कार चढ़ा दी। घटना 28 नवंबर देर शाम की है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचीं और बच्चे की दादी की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर आंगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
READ MORE: अपार्टमेंट के बाहर खेल रहा था 5 साल का मासूम, युवक ने चढ़ा दी कार, Video देख दहल उठेगा दिल
दअरसल ग्वालियर थाना क्षेत्र के सेवा नगर स्थित अमरकंटक एंक्लेव में रहने वाली 53 साल की पूनम छारी पुलिस से शिकायत कर बताया कि वह कुमुद अपार्टमेंट में एक दुकान चलाती है। वह 28 नवंबर की शाम के समय अपनी दुकान पर बैठी हुई थीं और पास में उनका 5 साल का नाती कियान बाहर खेल रहा था। दुकान के सामने ही एक युवक मोहित तोमर की सफेद मारुति सुजुकी कार खड़ी हुई थी। तभी शाम के समय मोहित तोमर अपनी कार लेने आया। और इसी दौरान उसने गाड़ी को लापरवाही से आगे-पीछे किया। जिसमें खेल रहा मासूम कियान कार की चपेट में आ गया। टायर बच्चे के ऊपर चढ़ते ही वह जोर-जोर चिला कर रोने लगा। जिसे देखकर दादी पूनम और पस में बैठा अमन तुरंत दौड़कर पहुंचे और बच्चे को उठाया। बच्चे के बाएं पैर, चेहरे तथा शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं थी।
READ MORE: ‘सॉरी पापा…उस लड़की ने मेरी फीलिंग्स के साथ खिलवाड़ किया’, फाइनेंस मैनेजर ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- मरने के बाद पत्नी की दूसरी शादी करा देना
घटना के बाद कार चालक मोहित तोमर घायल बच्चे को अपनी कार में बैठाकर निजी अस्पताल में लेकर पहुंचा। और अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा हैं। जिसके बाद मोहित अस्पताल से कार लेकर भाग गया। इसी दौरान घायल बच्चे के पिता सुमित छारी और चाचा अरविंद भी अस्पताल पहुंच और बच्चे की स्थिति को देखते हुए उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें हादसा साफ़ दिखाई दे रहा हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचीं और दादी की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने के तत्काल बाद ही उसकी कार सहित कार चालक मोहित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


