रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले की कुक्षी क्षेत्र के पड़ियाल गाँव में एक निजी पेट्रोल पंप के मालिक द्वारा सुरक्षा के लिए पाले गए कुत्ते की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के मालिक ने पड़ोस के नायरा पेट्रोल पंप के मालिक पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से कुत्ते को गोली मारने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
READ MORE: ग्वालियर में 5 साल के मासूम पर कार चढ़ाने का मामला: आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, CCTV में कैद हुई थी घटना
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, फरियादी महेन्द्रसिंह पिता रघुनाथसिंह अलावा निवासी पड़ियाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह पड़ियाल में इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप चलाते हैं और उन्होंने रात की सुरक्षा के लिए एक कुत्ता पाल रखा है। आज सुबह लगभग 7 बजे, उनका पालतू कुत्ता नायरा पेट्रोल पंप के पास उनकी ज़मीन के आसपास घूम रहा था। इसी दौरान, नायरा पेट्रोल पंप के मालिक माधुसिंह अलावा ने कथित तौर पर कुत्ते को मारने की नीयत से उस पर अपनी बंदूक से गोली चला दी। बंदूक की गोली लगने से कुत्ता फरियादी के खेत में ही मर गया।
मौके पर कर्मचारी भी थे मौजूद
घटना के बाद महेन्द्रसिंह ने अपने पेट्रोल पंप के कर्मचारी संतोष बघेल, दशरथ डोडवा और खेत पड़ोसी शोभाराम अलावा के साथ मिलकर गाँव के मांगीलाल राणे, बाबु सिसोदिया और वेस्ता सिसोदिया को घटना की जानकारी दी। इसके बाद वे सभी एकजुट होकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँचे। फरियादी महेन्द्रसिंह ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले में पशु क्रुरता अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


