अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले के कोचस नगर पंचायत क्षेत्र में आज बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया। दरअसल बक्सर रोड स्थित पावर हाउस के समीप नदी किनारे तेंदुआ के दिखाई दिये जाने के साथ हीं लोगों में दहशत फैल गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान लोगों ने तेंदुए का वीडियो भी बनाना शुरू कर दिया, जो अब विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ
वहीं तेंदुआ देखे जाने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। काफी संख्या में लोग झुंड बनाकर तेंदुए के पीछे-पीछे दौड़ने लगे, जिससे घबराकर तेंदुआ रिहायशी इलाकों में जा घुसा और स्थिति गंभीर हो गई। तेंदुआ कभी खेतों की तरफ भागता, तो कभी गली मोहल्ले में दौड़ लगाने लगता। अंत में थक-हारकर तेंदुए को एक घर के मुख्य द्वार पर काफी देर तक आराम फरमाते हुए भी देखा गया और इस दौरान लोग खूब शोर शराबा करते रहे।
वन विभाग की टीम के साथ पहुंचे डीएफओ
इधर कोचस में तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिलते हीं तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। तेंदुए को पकड़ने एवं लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डीएफओ खुद वन विभाग की टीम के साथ सक्रिय हो गये और उन्होंने लोगों से वन विभाग को सहयोग करने की अपील की। फिलहाल इलाके में भय का वातावरण बना रहा और स्थानीय प्रशासन व वन विभाग की टीम स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास करती रही।
3 घंटे बाद गिरफ्त में आया तेंदुआ
वन विभाग की टीम ने तेंदुए को 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। इस संदर्भ में डीएफओ स्टालिन फीडल कुमार ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान वन विभाग के एक कर्मी के साथ एक आम व्यक्ति भी घायल हुआ है, जिनकी स्थिति खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि तेंदुए को रेस्क्यू के बाद वन विभाग में लाया गया है, जहां से उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ने की प्रक्रिया चल रही है।
ये भी पढ़ें- बिहार के इस जिले में हर घर से निकल रही थी ‘शराब की नदी’, अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस के उड़े होश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


