संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में पार्षदों ने अनोखा प्रदर्शन किया। माधवगंज से लोहा बाजार तक नगर पालिका की अर्थी निकाली गई। विकास को लेकर करीब 1 महीनों से विरोध जताते हुए धरने पर बैठे हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास मर गया है।
विकास को लेकर धरने पर बैठे पार्षद
पार्षदों का आरोप है कि विदिशा में विकास को लेकर लंबे समय से बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद धरने पर बैठे हैं। एक महीने का समय बीत जाने के बाद भी नगरपालिका अधिकारी और जनप्रतिनिधि कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। इसी के विरोध में बुधवार को पार्षदों ने इकठ्ठा होकर अर्थी निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।
‘विदिशा का विकास मर चुका है’
इस संबंध में पार्षद प्रतिनिधि जमुना कुशवाहा ने बताया कि विदिशा का विकास मर चुका है। स्थानीय नगर पालिका के कर्मचारी और और जनप्रतिनिधि कोई काम नहीं कर रहे हैं। इसी का विरोध करने के लिए यह कदम उठाया है।
सड़कों की हालत पर उठे सवाल
वहीं पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र सक्सेना ने कहा सड़कों की हालत पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि हमारा मांग पत्र जनता के बीच में आ चुका है। हम विदिशा के विकास के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


