अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका ताज़ा उदाहरण जिला मुख्यालय के सिंहपुर रोड स्थित पुट्टी बाड़ा, राधा आश्रम के पास देखने को मिला, जहां एक बदमाश ने दिनदहाड़े ऑटो चालक से मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दे दिया, हैरानी की बात यह है कि इस पूरी वारदात का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
READ MORE: किडनैपर के चंगुल से छूटने 11 साल के छात्र ने ट्रेन से लगाई छलांग, सिर में लगी चोट, स्कूल से उठाकर ले जा रहे थे आरोपी
ग्राम कुदरी, मेडिकल कॉलेज रोड निवासी राज जायसवाल अपनी ऑटो में सवारियां लेकर शहर की ओर आ रहे थे,जैसे ही वे सिंहपुर रोड पुट्टी बाड़ा, राधा आश्रम के पास सवारी उतार रहे थे, तभी प्रकाश कुशवाहा नाम का युवक वहां पहुंचा और ऑटो चालक से पैसों की मांग करने लगा, राज के मना करने और विरोध जताने पर बदमाश उग्र हो गया और सरेआम मारपीट करते हुए उससे पैसे छीनकर मौके से फरार हो गया,मारपीट और लूट की यह घटना न सिर्फ राहगीरों की मौजूदगी में हुई, बल्कि भीड़ के बीच हुई इस वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली और शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
पीड़ित राज जायसवाल सीधे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दिवान के कार्यालय पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी, एएसपी दिवान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और पीड़ित की समस्या का निराकरण कराया।
READ MORE: पन्ना टाइगर रिजर्व का फेमस बाघ पी-243 गंभीर घायल: आपसी संघर्ष में लगी चोट, सिर में गहरा घाव
जानकारी के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब प्रकाश कुशवाहा ने राज के साथ मारपीट की हो। इससे पहले भी वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है, जिसकी शिकायतें भी दर्ज हैं। इसके बावजूद आरोपी का खुला घूमना और दोबारा वारदात कर देना स्थानीय पुलिस की सतर्कता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


