Bihar News: बिहार विधानपरिषद में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने आज बुधवार को राजद की वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में आधिकारिक मान्यता प्रदान की। वहीं, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को विरोधी दल का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया। इन नियुक्तियों के साथ विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्ष की संगठनात्मक संरचना और मजबूत हो गई।
राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष विधानपरिषद और अब्दुल बारी सिद्दीकी को मुख्य सचेतक नियुक्त किए जाने पर विपक्षी दलों का मानना है कि इससे सदन में उनकी भूमिका अधिक प्रभावी होगी। इसके साथ ही विपक्ष की भूमिका समन्वित ढंग से निभाई जा सकेगी। विधानसभा में तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष के रूप में पहले ही मान्यता मिल चुकी है।
उधर दूसरी ओर जदयू के वरिष्ठ नेता और 7 बार के विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने आज बुधवार को बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन की अंतिम तिथि खत्म होने तक अन्य किसी भी उम्मीदवार ने इस पद के लिए कोई नामांकन दाखिल नहीं किया। इस लिहाज से नरेंद्र नारायण का निर्विरोध चुना तय है। कल गुरुवार को इसकी औपचारिक घोषणा भी हो जाएगी। बता दें किनरेंद्र नारायण यादव लगातार दूसरी बार इस पद पर आसीन होंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


