अजयारविंद नामदेव, शहडोल। प्रेम और जुनून जब हद पार कर जाए तो नतीजे अक्सर चौंकाने वाले होते हैं। ऐसा ही एक हाई-वोल्टेज ड्रामा शहडोल जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां 18 वर्षीय युवक अपनी प्रेमिका से बात न होने के ग़म में 33 हजार केवी के ऊंचे बिजली टावर पर चढ़ गया, तीन घंटे तक चले इस रोमांच और तनाव से भरे घटनाक्रम ने पूरे इलाके को दहशत, जिज्ञासा और अफरातफरी में डाल दिया।
READ MORE: शहडोल में अपराधियों के हौसले बुलंद: दिनदहाड़े ऑटो चालक से मारपीट कर लूट, वीडियो वायरल, पीड़ित ने एएसपी से लगाई गुहार
देवलौंद थाना क्षेत्र के ग्राम निमिहा निवासी 18 वर्षीय संतोष साकेत का प्रेमिका से बात न होने और परिवार द्वारा शादी से इनकार किए जाने पर दोपहर लगभग 3 बजे 33 हजार केवी के ऊंचे बिजली टावर पर चढ़ गया। इस घटना ने कुछ ही मिनटों में भीड़ जमा कर दी, परिजनों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन संतोष किसी की नहीं सुन रहा था। मामला गंभीर होते ही सूचना देवलौंद थाना प्रभारी सुभाष दुबे तक पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा को देखते हुए बिजली विभाग से संपर्क कर लाइन कटवाई, साथ ही नीचे सुरक्षा जाल बिछाया गया।
टावर पर चढ़ा संतोष मोबाइल फोन पर लगातार बातें कर रहा था और बार-बार यह कह रहा था कि वह अपनी प्रेमिका केबात किए बिना नीचे नहीं उतरेगा, कई कोशिशों के बावजूद जब युवक नहीं माना, तो पुलिस ने एक अनोखी रणनीति अपनाई। महिला पुलिसकर्मी को संतोष की ‘प्रेमिका’ बनाकर उससे बात कराई गई। महिला पुलिस ने बड़ा ही शांतिपूर्वक उससे कहा, मैंने सबको मना लिया है, हम मंदिर में शादी करेंगे… बस तुम नीचे उतर जाओ।
READ MORE: सोशल मीडिया पर कुर्मी समाज को दी गाली: आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन, आरोपी गिरफ्तार
यह सुनते ही संतोष का रवैया बदल गया, करीब तीन घंटे चले हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद शाम 6 बजे युवक धीरे-धीरे नीचे उतर आया। पुलिस और परिवार ने राहत की सांस ली, उसे काउंसलिंग के लिए थाने ले जाया गया ताकि मानसिक रूप से स्थिर किया जा सके और भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।
वहीं इस मामले में देवलौंद थाना प्रभारी सुभाष दुबे का कहना है कि एक युवक प्रेमिका से विवाह न होने से नाराज होकर 33 हजार केवी के ऊंचे बिजली टावर पर चढ़ गया था, जिसे बड़ी मुश्किल से महिला पुलिस को प्रेमिका बनाकर बात कराया और फिर उसे सुरक्षित टावर से उतार गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


