सत्यपाल राजपूत, रायपुर. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम सोमवार को रायपुर पहुंची. टीम में 7 ज्वाइन मॉनिटरिंग मिशन अंतरराष्ट्रीय टीवी बीमारी के विशेषज्ञ और बाक़ी राष्ट्रीय लेवल के विशेषज्ञ शामिल हैं. राज्य में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं और योजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी लेंगे.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की 19 सदस्यीय टीम विशेष तौर पर एड्स और टीबी के मरीजों के हालात का जायजा लेगी. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 11 से 16 नवंबर तक टीम दौरा करेगी. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह 9 बजे से टीम प्रदेश के ज़िलों में टीवी बीमारी का समीक्षा करेंगे. सेंट्रल टीम के आने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य अधिकारी अलर्ट है.
टीम कोर्डिनेटर तारक शाह ने बताया कि यह एक ज्वाइंट मॉनिटरिंग मिशन है, जिसमें नेशनल इंटरनेशनल एक्सपर्ट शामिल हुए हैं. 6 स्टेट्स में एक साथ निरीक्षण ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहां निरीक्षण करने के बाद इसकी रिपोर्ट नेशनल लेवल पर समीक्षा की जाएगी. रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कि इस प्रोग्राम को कैसे आगे बढ़ा है, क्या ज़रूरत है, आगे की रणनीति बनाई जाएगी.