कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिथार गांव में बुधवार की शाम लगभग 4 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला. मामले सामने आने के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- और कर लो आशिकी! रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा आशिक, फिर गांव वालों ने पकड़कर दोनों की करा दी शादी

बता दें कि बिथार गांव अनुसूचित बस्ती निवासी मनोज की शादी 2019 में बरदह थाना क्षेत्र के सकरामऊ निवासी पूनम से हुई थी. रविवार को मनोज कहीं गया हुआ था. वापस आने पर अपनी पत्नी पूनम को आवाज दिया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. कई बार गेट खटखटाया, लेकिन कुछ जवाब नहीं मिला. जिसके बाद मनोज ने रोशनदान से झांककर देखा तो छत में लगे कुंडे में फंदे से पूनम का शव लटका हुआ था.

इसे भी पढ़ें- ‘हाथ’ छोड़ेगा ‘साइकिल’ का साथ: कांग्रेस अकेले लड़ेगी पंचायत चुनाव, टूट जाएगी UP के 2 लड़कों की जोड़ी ?

पूनम को फंदे से लटका देख मनोज चीख पड़ा. मनोज की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. जिसके बाद लोगों ने पूनम की लाश लटकी देखी. उसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल सकेगा. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.