मुकेश सेन, टीकमगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने दोबारा सीएम बनने पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना। डॉ. मोहन यादव से अच्छे काम करवा लेंगे। वो और शिवराज सिंह चौहान मेरे भाई हैं, मेरी सब बात मानते हैं। 

यह भी पढ़ें: रायसेन पुल हादसे पर बड़ा एक्शन: प्रभारी सहायक प्रबंधक सस्पेंड, पूर्व CRPF जवान की गिरकर हुई थी मौत

दरअसल, उमा भारती बड़ागांव धसान में ‘एक यात्रा मां के नाम’ के समापन में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मुझे जिंदगी में एक इच्छा है कि मां जिस रस्ते से पैदल चली थी, मैं उस रास्ते पर चलूं। इसलिए कुछ जगहों पर पैदल चल रही हूं। मेरी बड़ी इच्छा है कि कल अंतोरा से डूडा तक चलूं। मुख्यमंत्री बनने के लिए बहुत पहाड़ चढ़ने पड़े थे, राम मंदिर आंदोलन के लिए पहाड़ चढ़ने पड़े, तिरंगा फहराने के लिए बहुत पहाड़ चढ़ने पड़े थे। आप मुझे अंतोरा की पहाड़ी नहीं चढ़ा पाएंगे?’

यह भी पढ़ें: भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर बवाल: रैली में वारेन एंडरसन के साथ RSS के पुतले के साथ शामिल हुआ पीड़ित संगठन, संघ के कार्यकर्ताओं के साथ नोकझोंक

इस दौरान किसी ने उनसे कहा कि फिर से मुख्यमंत्री बनवाएंगे। इस पर जवाब देते हुए उमा भारते ने सीएम बनने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि ‘शिवराज सिंह से मैंने शराब नीति बनाने के लिए कहा तो उन्होंने कहा। सीएम डॉ. मोहन यादव से कहा कि पूरे जिले में एक गौशाला होनी चाहिए, वहीं सबका इलाज होना चाहिए। किसानों को गौपालन के लिए सहूलियत दे दो, हर लाड़ली बहना को दुधारू गाय दे दो, साथ ही राशि भी दो, मेरी सारी बात मानते हैं। हर बात तो मैं कहती भी नहीं हूं। एक बात जो रह जाती है तो ट्रांसफर-पोस्टिंग है, वो बहुत बेकार चीज है और उसमें पड़ना नहीं है। इसलिए जगदीश भैया, तुम ये बात मत करो। तुम तो ये बात करो कि पूरे देश में गौ हत्या पर प्रतिबंध लग जाए।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H